Haryana Assembly Election 2024: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में होंगे शामिल, कुछ ही देर में ले सकते हैं पार्टी की सदस्या

By अंजली चौहान | Published: September 6, 2024 01:09 PM2024-09-06T13:09:04+5:302024-09-06T13:39:46+5:30

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा राजनीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है..

Haryana Assembly Election 2024 Vinesh Phogat and Bajrang Punia will join Congress today can take party membership shortly | Haryana Assembly Election 2024: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में होंगे शामिल, कुछ ही देर में ले सकते हैं पार्टी की सदस्या

Haryana Assembly Election 2024: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में होंगे शामिल, कुछ ही देर में ले सकते हैं पार्टी की सदस्या

Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस पार्टी में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव होते हुए दिखाई दे रहा है। जहां ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। 6 सितंबर को विधानसभा चुनाव से पहले दोनों खिलाड़ियों के शामिल होने से राजनीति गलियारे में हलचल बढ़ चुकी है।

यह घटनाक्रम 4 सितंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी हालिया मुलाकात के बाद हुआ है। वरिष्ठ राजनीतिक हस्ती के साथ उनकी चर्चा के बाद इस कदम की व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही थी, जिससे उनके राजनीति में प्रवेश की अटकलें तेज हो गई थीं।

इन दो हाई-प्रोफाइल पहलवानों के शामिल होने से कांग्रेस की बातचीत की शक्ति बढ़ने की उम्मीद है, खासकर तब जब हरियाणा कांग्रेस के कुछ नेताओं को आप के साथ मिलकर काम करने पर संदेह है। विनेश फोगट ने पहलवान बजरंग पुनिया के साथ 4 सितंबर को विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।

गौरतलब है कि दोनों पहलवान दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन मीडिया में यह खबर तेजी से फैल चुकी है। आज किसी भी समय दोनों पहलवान पार्टी की सदस्या हासिल कर सकते हैं। 

Web Title: Haryana Assembly Election 2024 Vinesh Phogat and Bajrang Punia will join Congress today can take party membership shortly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे