Haryana Assembly Election 2024: दुष्यंत चौटाला ने मायावती का निकाला तोड़, चंद्रशेखर आजाद के साथ गठबंधन हुआ कंफर्म

By आकाश चौरसिया | Published: August 27, 2024 04:47 PM2024-08-27T16:47:43+5:302024-08-27T17:07:31+5:30

Haryana Assembly Election 2024: दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के बीच गठबंधन हो गया है। दोनों ने ये भी बताया कि जेजेपी और एएसपी कितनी सीट पर चुनाव लड़ने जा रहा है।

Haryana Assembly Election 2024 Dushyant Chautala JJP and Chandra Shekhar Azad ASP form an alliance | Haryana Assembly Election 2024: दुष्यंत चौटाला ने मायावती का निकाला तोड़, चंद्रशेखर आजाद के साथ गठबंधन हुआ कंफर्म

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsHaryana Assembly Election 2024: जेजेपी और एएसपी का हुआ गठबंधन Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनावी रंग चढ़ाHaryana Assembly Election 2024: अब मायावती के बाद चंद्रशेखर की हरियाणा में एंट्री

Haryana Assembly Election 2024: दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के बीच गठबंधन हो गया है। इसी के साथ दोनों नेताओं ने संयुक्त बैठक कर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 70 सीटों पर जेजेपी और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बात की आधिकारिक रूप से दुष्यंत चौटाला ने घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) और अजय चौटाला वाली (इनोला) ने इस चुनाव में पहले ही साथ लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। 

इसे लेकर जेजेपी में खलबली मची हुई थी कि आखिर वो किसके साथ जाए, क्योंकि बीते दिनों उनके कुछ विधायकों ने भाजपा का हाथ थाम लिया था। इसके बाद से दुष्यंत चौटाला अपनी रणनीति बनाने के अलावा धुंआधार प्रचार भी कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वो इस चुनाव में भाजपा को हराने के लिए आजाद समाज पार्टी के साथ चुनाव में जाएंगे। 

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने घोषणा कर बताया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को एक ही चरण में आयोजित किए जाएंगे, जिसके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। भाजपा की नजर लगातार तीसरी बार सत्ता पर टिकी है, जबकि कांग्रेस का लक्ष्य राज्य में दोबारा सत्ता हासिल करना है। 

इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की, खासकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और कहा, 'मैं जानता हूं कि बीजेपी अपने सहयोगियों को कैसे तोड़ती है।'

जेजेपी प्रमुख ने मतदाताओं को आश्वासन देते हुए कहा, "अगर हमारे पास संख्या है, तो हम कांग्रेस और भाजपा दोनों के खिलाफ सरकार बनाएंगे। हमारे गठबंधन का लक्ष्य हरियाणा को एक स्थिर सरकार प्रदान करना है।"

Web Title: Haryana Assembly Election 2024 Dushyant Chautala JJP and Chandra Shekhar Azad ASP form an alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे