हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव के दौरान अवैध सामग्री की जब्ती पांच गुना बढ़ी, मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियों ने इकट्ठा की थी नगदी

By भाषा | Published: October 21, 2019 09:37 PM2019-10-21T21:37:23+5:302019-10-21T21:37:23+5:30

महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान जब्त की गयी अवैध सामग्री की मात्रा पिछले चुनाव की तुलना में लगभग पांच गुना तक बढ़ गयी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 156.94 करोड़ रुपये की कीमत की नकदी, शराब और आभूषण आदि बरामद किये गये।

Haryana and Maharashtra polls: cash and illegal material seized rs 24.17 crore during election | हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव के दौरान अवैध सामग्री की जब्ती पांच गुना बढ़ी, मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियों ने इकट्ठा की थी नगदी

Demo Pic

Highlightsमहाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिये बांटे जाने वाली नकदी, शराब और अन्य वस्तुओं की जब्ती का स्तर तीन से पांच गुना तक बढ़ गया है। निर्वाचन आयोग में महानिदेशक दिलीप शर्मा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद संवाददाताओं को बताया कि हरियाणा में कुल 24.17 करोड़ रुपये कीमत की अवैध सामग्री जब्त की गयी है।

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिये बांटे जाने वाली नकदी, शराब और अन्य वस्तुओं की जब्ती का स्तर तीन से पांच गुना तक बढ़ गया है। निर्वाचन आयोग में महानिदेशक दिलीप शर्मा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद संवाददाताओं को बताया कि हरियाणा में कुल 24.17 करोड़ रुपये कीमत की अवैध सामग्री जब्त की गयी है।

इसमें 9.10 करोड़ रुपये की नकदी, 11.80 करोड़ रुपये कीमत की शराब, 3.94 करोड़ रुपये कीमत की नशीली दवायें और चार लाख रुपये की कीमती धातुएं बरामद हुयी हैं। बरामद की गयी यह अवैध सामग्री पिछले चुनाव की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा है।

शर्मा ने बताया कि हरियाणा में 2014 के विधानसभा चुनाव में कुल 8.58 करोड़ रुपये और हाल ही में हुये लोकसभा चुनाव में 25 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री बरामद की गयी थी। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के अलावा विभिन्न राज्यों की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये सोमवार को मतदान हुआ।

शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान जब्त की गयी अवैध सामग्री की मात्रा पिछले चुनाव की तुलना में लगभग पांच गुना तक बढ़ गयी। शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 156.94 करोड़ रुपये की कीमत की नकदी, शराब और आभूषण आदि बरामद किये गये। इनमें 60.69 करोड़ रुपये की नकदी, 23.40 करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब, 19.52 करोड़ रुपये कीमत की नशीली दवायें और 53.32 करोड़ रुपये कीमत की कीमती धातुएं बरामद की गयी हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में 30 करोड़ रुपये की कुल अवैध सामग्री जब्त हुयी थी, जबकि हाल ही में हुये लोकसभा चुनाव में इसकी मात्रा बढ़कर 97.88 करोड़ रुपये हो गयी। दोनों राज्यों में ईवीएम की गड़बड़ी के आंकड़े बताते हुये शर्मा ने बताया कि हरियाणा में कुल 326 ईवीएम (1.67 प्रतिशत) बदली गयीं, जबकि तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतों के आधार पर 47 बैलट यूनिट (0.20 प्रतिशत) और 36 सेंट्रल यूनिट (0.18 प्रतिशत) बदली गयीं।

इसी प्रकार महाराष्ट्र में ईवीएम में गड़बड़ी के कारण 2800 वीवीपैट (2.89 प्रतिशत), 525 बैलट यूनिट (0.47 प्रतिशत) और 481 सेंट्रल यूनिट (0.50 प्रतिशत) बदली गयीं। आयोग में महानिदेशक धीरेन्द्र ओझा ने बताया कि दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों के उपचुनाव में पेड न्यूज के कुल 66 मामले सामने आये।

इनमें महाराष्ट्र से 32 और हरियाणा से भी 32 शिकायतें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी की शिकायतों के लिये आयोग के मोबाइल एप ‘सी विजिल’ पर कुल 15 हजार शिकायतें मिलीं। इनमें से 82 प्रतिशत शिकायतें सही पायी गयीं और 99 प्रतिशत शिकायतों का 100 मिनट के भीतर निस्तारण कर दिया गया। 

Web Title: Haryana and Maharashtra polls: cash and illegal material seized rs 24.17 crore during election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे