हरियाणा में रावण दहन के समय जलता हुआ रावण का पुतला लोगों पर गिरा, घायल हुए लोग, देखें वीडियो

By रुस्तम राणा | Published: October 5, 2022 07:52 PM2022-10-05T19:52:37+5:302022-10-05T22:51:22+5:30

हरियाणा के यमुनानगर में रावण दहन के दौरान हादसा हो गया। यहां लोगों पर रावण का जलता हुआ पुतला गिरा गया जिससे कुछ लोग घायल हो गए है। 

Haryana: A major accident was averted during Ravan Dahan in Yamunanagar where the effigy of Ravana fell on the people gathered | हरियाणा में रावण दहन के समय जलता हुआ रावण का पुतला लोगों पर गिरा, घायल हुए लोग, देखें वीडियो

हरियाणा में रावण दहन के समय जलता हुआ रावण का पुतला लोगों पर गिरा, घायल हुए लोग, देखें वीडियो

यमुनानगर: दशहरा के अवसर पर देशभर से रावण दहन की तस्वीरें सामने आई। हरियाणा के यमुनानगर में रावण दहन के दौरान हादसा हो गया। यहां लोगों पर रावण का जलता हुआ पुतला गिरा गया जिससे कुछ लोग घायल हो गए है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के द्वारा साझा किए गए हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि रावण दहन के समारोह में शामिल हुए लोग पहले रावण की जली हुई लकड़ियां बीनने को आगे बढ़े उसी समय रावण का जलता हुआ ढांचा उनके ऊपर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुल‍िस और फायर की टीम ने फौरन लोगों को वहां से निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया।

घटना को लेकर यमुनानगर पुलिस का कहना कि मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने उन लोगों को रोक लिया था जो कि जलते पुतले के पास जाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में गनीमत रही कि जान का नुकसान नहीं हूआ है।

Web Title: Haryana: A major accident was averted during Ravan Dahan in Yamunanagar where the effigy of Ravana fell on the people gathered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे