Eid Mubarak 2019: सीमाओं पर सौहार्द, पाकिस्तान-बांग्लादेश और भारतीय जवानों के बीच हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 5, 2019 12:30 PM2019-06-05T12:30:49+5:302019-06-05T12:35:53+5:30

पवित्र रमजान के महीने के अंत में आने वाले ईद के त्योहार को लेकर लोगों के बीच बधाई संदेश पहुंच रहे हैं और इसी कड़ी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद की बधाइयां दीं।

Happy Eid 2019: Sweets exchanged between India & Attari-Wagah, Indo-Bangladesh Border personnel | Eid Mubarak 2019: सीमाओं पर सौहार्द, पाकिस्तान-बांग्लादेश और भारतीय जवानों के बीच हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

प्रधानमंत्री ने ईद के शुभकामना संदेश में लिखा, ''यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को प्रज्वलित करे। ईश्वर सबको खुशियां दे।''

Highlightsपाकिस्तान, बांग्लदेश और भारतीय जवानों के बीच ईद की मिठाइयों का आदान-प्रदानईद के मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिए शुभकामना संदेश

Happy Eid-ul-Fitr 2019: ईद का शाब्दिक अर्थ होता है 'खुशी' और खुशियों का जश्न आज देश और दुनिया में देखा जा रहा है। मंगलवार (4 जून) को ईद का चांद देखे जाने के बाद दुनियाभर में बुधवार को ईद-उल-फितर की नमाज अता की गई। इस बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी सीमाओं से सौहार्द की तस्वीरें सामने आईं।

आटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान तो सिलीगुड़ी में इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर पड़ोंसी मुल्कों के सुरक्षाबलों और भारतीय जवानों के बीच ईद की मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ। उड़ी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही बातचीत का महौल न बन पाया हो लेकिन ईद के मौके पर दोनों देशों की सीमाओं पर डटे जवानों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान कभी न थमने वाली प्रथा के रूप में होता आया है। 





 

पवित्र रमजान के महीने के अंत में आने वाले ईद के त्योहार को लेकर लोगों के बीच बधाई संदेश पहुंच रहे हैं और इसी कड़ी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद की बधाइयां दीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में ईद का शुभकामना संदेश दिया गया तो प्रधानमंत्री मोदी के हैंडल से दो तस्वीर ट्वीट की गईं जिनमें उनकी तस्वीर के साथ अंग्रेजी और उर्दू में ईद का शुभकामना संदेश दिया गया है। 



राष्ट्रपति ने ईद के संदेश में ट्वीट में लिखा, ''सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों, को ईद मुबारक। रमज़ान के महीने के समापन का यह त्योहार परोपकार और भाईचारे की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है। यह शुभ दिन हम सब के परिवारों में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए — राष्ट्रपति कोविन्द।''

प्रधानमंत्री ने लिखा, ''यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को प्रज्वलित करे। ईश्वर सबको खुशियां दे।''


Web Title: Happy Eid 2019: Sweets exchanged between India & Attari-Wagah, Indo-Bangladesh Border personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे