देखें वीडियो: बजट के पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित हुआ 'हलवा समारोह', FM निर्मला सीतारमण ने अपने हाथों से सबको बांटा हलवा

By आजाद खान | Published: January 26, 2023 05:33 PM2023-01-26T17:33:44+5:302023-01-26T18:14:14+5:30

बता दें कि परंपरा के तहत हर साल बजट के दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के बाद 'हलवा समारोह' का आयोजन होता है। ऐसे में इस साल भी इस समारोह का आयोजन हुआ है जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया है।

Halwa ceremony organized Finance Ministry before presentation budget 2023-24 FM Nirmala Sitharaman distributed halwa to everyone | देखें वीडियो: बजट के पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित हुआ 'हलवा समारोह', FM निर्मला सीतारमण ने अपने हाथों से सबको बांटा हलवा

फोटो सोर्स: Twitter @FinMinIndia

Highlightsबजट 2023-24 से पहले वित्त मंत्रालय में 'हलवा समारोह' का आयोजन हुआ है। इस आयोजन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए है। ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने हाथों से सबको हलवा बांटा है।

नई दिल्ली: केंद्रीय बजट 2023-24 के पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) को 'हलवा समारोह' में भाग लेते और उनके द्वारा हलवा बांटते हुए देखा गया है। दरअसल, शुरू से यह परंपरा रहा है कि बजट और उसके दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के बाद वित्त मंत्रालय में 'हलवा समारोह' का अयोजन होता है। 

ऐसे में इसी परंपरा को इस साल भी दोराया गया है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में हलवा बांटा गया है। इस दौरान कई और नेता भी वहां मौजूद रहे है और उन्हें भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हलवा दिया गया है। आपको बता दें कि एक फरवरी को 2023-24 का बजट पेश होने वाला है। 

'हलवा समारोह' में क्या दिखा

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई लोग नजर आ रहे है। ऐसे में 'हलवा समारोह' के दौरान वित्त मंत्री को हलवा निकाल कर दिया जा रहा है कि वह अन्य नेताओं व मंत्रियों को अपने हाथों से हलवा परोस रही है। 

इस दौरान समारोह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड समेत वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे है। वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कई लोगों को हलवा बांटते हुए देखा जा सकता है। 

क्या है 'हलवा समारोह'?

बताया जाता है कि यह 'हलवा समारोह' बजट की छपाई से पहले मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि काफी लंबे समय से चलने वाली बटज की प्रक्रिया के खत्म होने के बाद मीठा खाया जाता है और इसके बाद बजट की छपाई को औपचारिक रूप से हरी झंडी मिलती है। 

जानकारी के अनुसार, यह समारोह वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में होता है जहां एक विशेष प्रिंटिंग प्रेस है। कहा यह भी जाता है कि तब तक बजट तैयार नहीं हो जाता है, वित्त मंत्रालय के अधिकारी इसी बेसमेंट में रहते है और उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है। 
 

Web Title: Halwa ceremony organized Finance Ministry before presentation budget 2023-24 FM Nirmala Sitharaman distributed halwa to everyone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे