असम में यूपीपीएल की युवा शाखा के कार्यालय पर बंदूकधारियों ने की गोलीबारी
By भाषा | Updated: April 30, 2021 20:05 IST2021-04-30T20:05:33+5:302021-04-30T20:05:33+5:30

असम में यूपीपीएल की युवा शाखा के कार्यालय पर बंदूकधारियों ने की गोलीबारी
कोकराझार (असम), 30 अप्रैल असम के कोकराझार जिले में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) की युवा शाखा के कार्यालय में अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।
असम में यूपीपीएल भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी है ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना हैलोंगबाजार इलाके में बृहस्पतिवार की रात तकरीबन पौने बारह बजे हुयी। हादसे के वक्त कुछ लोग कार्यालय में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से एके—47 की कुछ खाली कारतूस मिली है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।