गुर्जर आन्दोलन की सुगबुगाहट शुरू, पुलिस सतर्क

By धीरेंद्र जैन | Updated: February 8, 2019 05:06 IST2019-02-08T05:06:52+5:302019-02-08T05:06:52+5:30

गुर्जर नेताओं का कहना है कि अगर आज सरकार से कोई सकारात्मक बात नहीं होती हैं तो कल सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में होने वाली महापंचायत में आन्दोलन को लेकर घोषणा हो जाएगी और यहां से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रेक हैं, यहीं से आन्दोलन आरंभ हो ऐसी संभावना है। 

Gujjar movement begins to spark, police alert | गुर्जर आन्दोलन की सुगबुगाहट शुरू, पुलिस सतर्क

फाइल फोटो

प्रदेश में कल से एक बार फिर गुर्जर आन्दोलन की राह पर होंगे। बीस दिन पहले राज्य सरकार को गुर्जर समाज के आरक्षण के लिए बनी संघर्ष समिति की ओर से अल्टीमेटम दिया गया था और आरक्षण संबंधी मसलों पर वार्ता करने को कहा गया था, लेकिन सरकार के किसी भी प्रतिनिधि द्वारा नहीं की गई और यदि आज कोई सकारात्मक बात न हुई तो कल से गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के चलते आमजन को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

पुलिस विभाग के अनुसार गुर्जर बहुल जिलों दौसा, सवाई माधोपुर एवं टोंक में इसका अधिक प्रभाव हो सकता है। वहीं धौलपुर और भरतपुर में भी इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है। ऐसे में यदि उपद्रव होता है तो जयपुर से आगरा की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आन्दोलन की घोषणा के बाद पिछली बार भी  निजी बस संचालकों ने इस क्षेत्र में बसों का संचालन बंद कर दिया था जिसके चलते जनता को खासी परेशानी उठानी पड़ी थी। 

गुर्जर नेताओं का कहना है कि अगर आज सरकार से कोई सकारात्मक बात नहीं होती हैं तो कल सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में होने वाली महापंचायत में आन्दोलन को लेकर घोषणा हो जाएगी और यहां से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रेक हैं, यहीं से आन्दोलन आरंभ हो ऐसी संभावना है। 

आन्दोलन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस मुख्यालय से आंदोलन को गंभीरता से लेने और आमजन को कम से कम असुविधा हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गये हैं। पुलिस एवं गृह विभाग के अधिकारियां में चर्चा हो चुकी है और पुलिस के भारी बंदोबस्त किये गये हैं। दौसा में आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं।

Web Title: Gujjar movement begins to spark, police alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे