गुजरात के नवनियुक्त मंत्रियों ने कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: September 18, 2021 22:31 IST2021-09-18T22:31:58+5:302021-09-18T22:31:58+5:30

Gujarat's newly appointed ministers take charge | गुजरात के नवनियुक्त मंत्रियों ने कार्यभार संभाला

गुजरात के नवनियुक्त मंत्रियों ने कार्यभार संभाला

अहमदाबाद, 18 सितंबर गुजरात मंत्रिपरिषद के नवनियुक्त कई मंत्रियों ने शनिवार को सचिवालय में अपने विभागों का कार्यभार संभाला। कुछ मंत्रियों ने शुभ समय के अनुसार कार्यभार संभाला और वहीं कुछ अन्य मंत्री अपने अभिभावकों का आशीर्वाद लेकर कार्यालय पहुंचे।

कार्यभार संभालने वाले मंत्रियों में कानू देसाई, जीतू वघानी, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, नरेश पटेल, हर्ष सांघवी, बृजेश मेरजा, कीर्तिसिंह वाघेला, मनीषा वकील और विनोद मोराडिया शामिल थे। कुछ मंत्रियों ने अपने कार्यकाल की शुरुआत अधिकारियों के साथ बैठक के साथ की। शिक्षा और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री वघानी ने 906 छात्र लाभार्थियों के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 7.83 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।

वित्त मंत्री कानू देसाई ने राज्य बिजली बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की और कहा कि वह ‘‘नरेंद्र भाई (मोदी), आनंदीबेन (पटेल) और विजय रूपाणी जैसे पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।’’ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि सरकार मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण पर जोर देना जारी रखेगी।

जनजातीय मामलों के मंत्री नरेश पटेल ने कार्यभार संभालने के पहले पूजा के लिए एक पुजारी को साथ लेकर आए। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री प्रदीप परमार ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेने के बाद शुभ मुहूर्त में कार्यभार संभाला। हर्ष सांघवी ने अपने परिवार के साथ कार्यालय में पूजा-अर्चना की और गृह राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया। बाद में उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat's newly appointed ministers take charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे