गुजरात टीकाकरण: कुछ समूहों के लिए आधार की जरूरत खत्म की गई

By भाषा | Published: March 23, 2021 08:47 PM2021-03-23T20:47:00+5:302021-03-23T20:47:00+5:30

Gujarat Vaccination: Aadhaar Needed for Some Groups | गुजरात टीकाकरण: कुछ समूहों के लिए आधार की जरूरत खत्म की गई

गुजरात टीकाकरण: कुछ समूहों के लिए आधार की जरूरत खत्म की गई

अहमदाबाद, 23 मार्च गुजरात सरकार ने मंगलवार को निराश्रितों, वृद्धाश्रमों, दिव्यांग कल्याण संस्थाओं में रहनेवाले लोगों को बिना आधार कार्ड के भी टीका लगवाने की मंजूरी दे दी।

एक बयान में मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि राज्य में टीकाकरण अभियान के तहत बिना आधार कार्ड के भी वरिष्ठ नागरिक, आश्रय स्थलों में रह रहे 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों, वृद्धाश्रमों और दिव्यांग कल्याण संस्थाओं में रहनेवालों लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी।

बयान में बताया गया कि राज्य सरकार पहले ही साधुओं और संतों को बिना आधार कार्ड के ही टीके की खुराक देने का निर्णय कर चुकी है। राज्य में अब तक 5,833 केंद्रों में 39,36,104 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने दैनिक स्तर पर तीन लाख लाभार्थियों को टीका देने का लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat Vaccination: Aadhaar Needed for Some Groups

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे