गुजरात: धार्मिक कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग शामिल हुए, आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: July 19, 2021 03:58 PM2021-07-19T15:58:11+5:302021-07-19T15:58:11+5:30

Gujarat: More than 200 people attended religious program, case registered against organizers | गुजरात: धार्मिक कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग शामिल हुए, आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज

गुजरात: धार्मिक कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग शामिल हुए, आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज

भावनगर, 19 जुलाई गुजरात के भावनगर शहर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 200 से अधिक लोग एकत्रित हो गए जिसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार ने हाल में एक अधिसूचना में कहा था कि खुले क्षेत्र में होने वाले सभी सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी, वहीं बंद परिसरों में अधिकतम 50 फीसदी क्षमता के अनुरूप ही लोग शामिल हो सकेंगे तथा इनकी संख्या भी 200 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

नीलामबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस रविवार दोपहर कालानाला इलाके में दादा साहेब जैन मंदिर में पहुंची जहां एक हॉल में 200 से अधिक लोग मौजूद थे। पुलिस को पता चला कि कार्यक्रम के आयोजकों ने संबंधित प्राधिकार से आयोजन की अनुमति भी नहीं ली थी। कार्यक्रम के चार आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और महामारी रोग अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: More than 200 people attended religious program, case registered against organizers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे