गुजरात: दिवाली, गुजराती नए साल और भाई दूज के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में भारी बढ़ोतरी, 2360 मामले सामने आए

By विशाल कुमार | Published: November 8, 2021 09:44 AM2021-11-08T09:44:38+5:302021-11-08T10:24:51+5:30

सामान्य दिनों की तुलना में दिवाली और गुजराती नए साल पर आपातकालीन सड़क दुर्घटनाओं में क्रमश: 83.73 फीसदी और 176.90 फीसदी बढ़ोतरी हुई. वहीं, भाई दूज पर आपातकालीन दुर्घटनाओं की संख्या 58.79 फीसदी हो गई.

gujarat festivals diwali bhai dooj 2360 raod accidents | गुजरात: दिवाली, गुजराती नए साल और भाई दूज के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में भारी बढ़ोतरी, 2360 मामले सामने आए

गुजरात: दिवाली, गुजराती नए साल और भाई दूज के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में भारी बढ़ोतरी, 2360 मामले सामने आए

Highlights4 से 6 नवंबर के बीच सड़क दुर्घटना के 2360 मामले दर्ज किए गए.सामान्य तौर पर रोजाना 381 दुर्घटना के मामले दर्ज किए जाते हैं.गुजराती नए साल पर अब तक सबसे अधिक कुल 1055 मामले दर्ज किए गए.

अहमदाबाद:गुजरात में 108 आपातकालीन सेवाओं ने दिवाली, गुजराती नए साल और भाई दूज को 4 से 6 नवंबर के बीच तीन दिनों में सड़क दुर्घटना के 2360 मामले दर्ज किए गए.

सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा जीवीके एमरी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जीवीके एमरी ने कहा कि सामान्य दिनों की तुलना में दिवाली और गुजराती नए साल पर आपातकालीन सड़क दुर्घटनाओं में क्रमश: 83.73 फीसदी और 176.90 फीसदी बढ़ोतरी हुई. वहीं, भाई दूज पर आपातकालीन दुर्घटनाओं की संख्या 58.79 फीसदी हो गई.

सामान्य तौर पर आपातकालीन सेवाओं द्वारा रोजाना 381 दुर्घटना के मामले दर्ज किए जाते हैं. गुजराती नए साल पर कुल 1055 मामले दर्ज किए गए जो कि किसी भी एक दिन में दुर्घटना के सबसे अधिक मामले हैं.

इस तरह, दिवाली, नए साल और भाई दूज पर दो पहिया सड़क दुर्घटनाओं में क्रमश: 95.39 फीसदी, 202.48 फीसदी और 67.73 फीसदी मामले तो चार पहिया सड़क दुर्घटनाओं में 162.96 फीसदी, 229.63 फीसदी और 192.59 फीसदी मामले दर्ज किए गए.

Web Title: gujarat festivals diwali bhai dooj 2360 raod accidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे