गुजरात: अरविंद केजरीवाल का ऐलान, 31 दिसंबर 2021 से पहले बकाया बिजली बिल होंगे माफ, मिलेगी फ्री बिजली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 21, 2022 05:39 PM2022-07-21T17:39:04+5:302022-07-21T17:39:04+5:30

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर पहुंचे। गुजरात विधानसभा को लेकर जनता से वादा किया है। आम आदमी पार्टी गुजरात में जीत जाती है तो तीन महीने में 300 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी।

Gujarat delhi cm Arvind Kejriwal announces electricity bills waived before December 31-2021 get free electricity 300 Units | गुजरात: अरविंद केजरीवाल का ऐलान, 31 दिसंबर 2021 से पहले बकाया बिजली बिल होंगे माफ, मिलेगी फ्री बिजली

गुजरात: अरविंद केजरीवाल का ऐलान, 31 दिसंबर 2021 से पहले बकाया बिजली बिल होंगे माफ, मिलेगी फ्री बिजली

Highlights अरविंद केजरीवाल ने 31 दिसंबर 2021 से पहले बकाया बिजली बिल माफ करने का एलान किया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल 3 जुलाई को गुजरात दौरे पर आए थे।जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2022 में गुजरात के विधानसभा चुनाव होने हैं।

सूरत: गुजरात में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवालगुजरात के सूरत पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि दिल्ली पंजाब में फ्री बिजली मिल रही है तो गुजरात में भी मिलेगी।

उन्होंने वादा किया कि अगर गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत जाती है तो गुजरात में  फ्री बिजली मिलेगी  ।  इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि  24 घंटे बिजली मिलेगी पॉवर कट नहीं होगा। केजरीवाल ने कहा कि जो भी बिजली कि बकाया बिल 31 दिसंबर 2021 से पहले के हैं उन सभी को माफ कर दिया जाएगा। 

गारंटी न हो पूरी तो अगली बार वोट मत देना- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहली गारंटी हम बिजली के मुद्दे पर ले कर आए हैं, जो गारंटी दे रहे हैं वह पूरी करेंगे अगर पूरी ना हो तो अगली बार वोट मत देना । गौरतलब है कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल 3 जुलाई को गुजरात दौरे पर आए थे। वहीं जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2022 में गुजरात के विधानसभा चुनाव होने हैं।  

इस महीने दूसरी बार गुजरात दौरे पर पहुंचे केजरीवाल 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल बुधवार को इस महीने दूसरी बार गुजरात दौरे पर पहुंचे। सूरत में एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में जीत जाती है तो तीन महीने में 300 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी। गुजरात में सबको डरा कर रखा गया है। 27 साल से एक ही पार्टी ने राज किया है इसलिए अहंकार आ जाता है। अब गुजरात बदलाव चाहता है।

Web Title: Gujarat delhi cm Arvind Kejriwal announces electricity bills waived before December 31-2021 get free electricity 300 Units

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे