गुजरात विधानसभा चुनावः एनसीपी ने एकमात्र विधायक कंधाल जडेजा को नहीं दिया टिकट, इस्तीफा देकर सपा में शामिल, कुटियाना से नामांकन दाखिल किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 15, 2022 10:58 AM2022-11-15T10:58:03+5:302022-11-15T10:59:05+5:30

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

Gujarat Assembly Elections 2022 NCP denied ticket lone MLA Kandhal Jadeja resigns joins SP files nomination from Kutiyana | गुजरात विधानसभा चुनावः एनसीपी ने एकमात्र विधायक कंधाल जडेजा को नहीं दिया टिकट, इस्तीफा देकर सपा में शामिल, कुटियाना से नामांकन दाखिल किया

नामांकन पत्र दाखिल किया लेकिन इस बाद वह सपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।

Highlightsएक दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने के आखिरी दिन हुआ। कुल 182 सीट में से 89 सीट पर पहले चरण में मतदान होगा।नामांकन पत्र दाखिल किया लेकिन इस बाद वह सपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।

पोरबंदरः गुजरात में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एकमात्र विधायक कंधाल जडेजा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया। इसके कुछ घंटों बाद ही वह समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए और अपनी पुरानी सीट कुटियाना से ही नामांकन दाखिल किया।

यह घटनाक्रम एक दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने के आखिरी दिन हुआ। कुल 182 सीट में से 89 सीट पर पहले चरण में मतदान होगा। कुटियाना में भी पहले चरण में मतदान होगा सपा की गुजरात इकाई के महासचिव रामसेवक साहनी ने कहा, "राकांपा से इस्तीफा देने के बाद, जडेजा औपचारिक रूप से अखिलेश यादव नीत सपा में शामिल हो गए और उन्होंने हमारे टिकट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।" जडेजा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सोमवार को फिर नामांकन पत्र दाखिल किया लेकिन इस बाद वह सपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।

जडेजा ने 2012 और 2017 में राकांपा के टिकट पर कुटियाना सीट से चुनाव जीता था लेकिन इस बार कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में यह सीट राकांपा को नहीं बल्कि कांग्रेस को मिली है। राज्य में 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे।

पिछले विधानसभा चुनाव में जडेजा ने कुटियाना सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशियों को हराया था क्योंकि तब राकांपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था। प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पटेल उर्फ जयंत बोस्के को सोमवार को भेजे पत्र में जडेजा ने कहा कि वह पार्टी के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है।

ग्यारह नवंबर को राकांपा ने राज्य में कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठजोड़ किया जिसके तहत शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी आणंद जिले की उमरेठ, अहमदाबाद की नरोदा और दाहोद जिले की देवगढ़ बारिया सीट पर चुनाव लड़ेगी। फिलहाल इन तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा है।

जडेजा ने उसी दिन यह दावा करते हुए कुटियाना सीट से नामांकन पत्र भरा था कि उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल से ऐसा करने की अनुमति मिली है। उन्होंने यह भी विश्वास प्रकट किया कि उन्हें बाद में पार्टी की ओर से इसके लिए अधिकृत कर दिया जाएगा।

शरद पवार प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगे। राकांपा ने सोमवार को इसकी घोषणा की। राकांपा ने 31 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल, वरिष्ठ नेता अजित पवार, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल और प्रवक्ता क्लाइड क्रस्टो शामिल हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में राकांपा कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

पवार के नेतृत्व वाली पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत तीन सीट- उमरेठ (आनंद जिला), नरोदा (अहमदाबाद) और देवगढ़ बरिया (दाहोद जिला) में चुनाव लड़ेगी। वर्ष 2017 के गुजरात चुनावों में कांधल जडेजा एकमात्र राकांपा उम्मीदवार थे, जो पोरबंदर जिले की कुटियाना विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे।

Web Title: Gujarat Assembly Elections 2022 NCP denied ticket lone MLA Kandhal Jadeja resigns joins SP files nomination from Kutiyana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे