गुजरात विधानसभा चुनाव 2022ः बीजेपी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, 2007, 2012 और 2017 में चुनाव जीते आदिवासी नेता अश्विन कोतवाल का इस्तीफा, सदस्य घटकर 63

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 3, 2022 07:30 PM2022-05-03T19:30:25+5:302022-05-03T20:11:30+5:30

Gujarat Assembly elections 2022: आदिवासी नेता और तीन बार विधायक रहे अश्विन कोतवाल के इस्तीफे के बाद 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस के सदस्य घटकर 63 हो गए, जबकि भाजपा के पास 111 सदस्यों के साथ बहुमत है। 

Gujarat Assembly elections 2022 BJP Congress won elections in 2007, 2012 and 2017 Tribal leader Ashwin Kotwal resigned members reduced 63 | गुजरात विधानसभा चुनाव 2022ः बीजेपी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, 2007, 2012 और 2017 में चुनाव जीते आदिवासी नेता अश्विन कोतवाल का इस्तीफा, सदस्य घटकर 63

भाजपा में शामिल होने से पहले कोतवाल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

Highlightsकांग्रेस में व्याप्त ''अन्याय'' का दावा किया। कोतवाल का भाजपा पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। इस्तीफा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने मंगलवार सुबह स्वीकार कर लिया।

गांधीनगरः इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले गुजरातकांग्रेस को बड़ा झटका लगा। आदिवासी नेता और तीन बार विधायक रहे अश्विन कोतवाल मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

कोतवाल (58) ने 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के टिकट पर अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित साबरकांठा जिले की खेड़ब्रह्मा सीट जीती थी। पत्रकारों से बात करते हुए कोतवाल ने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के लिए कांग्रेस में व्याप्त ''अन्याय'' का दावा किया।

गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने मंगलवार दोपहर गांधीनगर में राज्य भाजपा मुख्यालय 'कमलम' में आयोजित एक समारोह के दौरान कोतवाल का भाजपा पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। राज्य विधानसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि कोतवाल ने खेड़ब्रह्मा सीट से विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने मंगलवार सुबह स्वीकार कर लिया।

भाजपा में शामिल होने से पहले कोतवाल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। कोतवाल ने पत्रकारों से कहा, ''मैं कांग्रेस के कामकाज से खुश नहीं था। जो जनता के बीच लोकप्रिय हैं, उन्हें टिकट देने के बजाय, पार्टी नेतृत्व केवल उन लोगों का पक्ष लेता था जो उनके प्रति वफादार रहे।

मुझे डर है कि पार्टी मुझे भविष्य में टिकट से वंचित कर सकती है और इस तरह के अन्याय से बचने के लिए, मैं अब भाजपा में शामिल हो रहा हूं।'' कोतवाल ने कहा, ''मेरा दृढ़ विश्वास है कि गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास हुआ है।

उन्होंने मुझे 2007 में भाजपा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था और कहा था कि उन्हें मेरे जैसे समर्पित लोगों की जरूरत है जो आदिवासियों के उत्थान के लिए काम करें। हालांकि मैं 2007 में भाजपा में शामिल नहीं हुआ, लेकिन मैं तब से नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक बन गया हूं।'' गौरतलब है कि दिसंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। कोतवाल के इस्तीफे के बाद, 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस के सदस्य घटकर 63 हो गए, जबकि भाजपा के पास 111 सदस्यों के साथ बहुमत है। 

Web Title: Gujarat Assembly elections 2022 BJP Congress won elections in 2007, 2012 and 2017 Tribal leader Ashwin Kotwal resigned members reduced 63

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे