कर्नाटक में ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये

By भाषा | Updated: May 20, 2021 19:14 IST2021-05-20T19:14:47+5:302021-05-20T19:14:47+5:30

Gram Panchayats in Karnataka will get 50-50 thousand rupees | कर्नाटक में ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये

कर्नाटक में ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये

बेंगलुरु, 20 मई कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य की ग्राम पंचायतों को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को कोविड देखभाल केंद्र ले जाने के लिए अग्रिम भुगतान के तौर पर 50-50 हजार रुपये मिलेंगे।

सुधाकर मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को घोषित पैकेज का हवाला दे रहे थे।

येदियुरप्पा ने कहा था कि छह हजार पंचायतों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से अग्रिम भुगतान के तौर पर कुछ राशि दी जाएगी।

सुधाकर ने पत्रकारों से कहा, “ मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम पंचायतों को 50 हजार रुपये अग्रिम तौर पर देने का फैसला किया है। ग्राम कार्य बल समितियां इस कोष का इस्तेमाल कोविड मरीजों को देखभाल केंद्र ले जाने में करेंगी।”

मंत्री ने यह भी बताया कि कर्नाटक के जिन जिलों में कोरोना वायरस के अधिक मामले हैं उन्हें 25 और ऑक्सीजन सांद्रक मिलेंगे।

सुधाकर ने कहा कि राज्य को अब तक 800 ऑक्सीजन सांद्रक मिले हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महकमा राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू और ऑक्सीजन जैसी और सहायता उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि संक्रमण दर फिलहाल 27 प्रतिशत है और सरकार इसे घटाकर पांच प्रतिशत पर करने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार मृत्यु दर को भी कम करने लिए काम कर रही है।

सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार कोई आंकड़े नहीं छुपा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gram Panchayats in Karnataka will get 50-50 thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे