भारत ने बनाया कोरोना वायरस से प्रभावित चीन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने का प्लान

By भाषा | Published: January 28, 2020 01:27 AM2020-01-28T01:27:18+5:302020-01-28T01:27:18+5:30

दूतावास ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक नोट में कहा, ‘‘बैठक में, चीनी प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

Govt decides to prepare for evacuation of Indians from coronavirus-hit Wuhan in China | भारत ने बनाया कोरोना वायरस से प्रभावित चीन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने का प्लान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदूतावास ने बताया कि हुबेई में विदेश मामलों के कार्यालय ने दो हेल्पलाइन नंबर (027-87122256 और 87811173)मुहैया कराए हैं।दूतावास ने चीन में फंसे भारतीयों से अपने पासपोर्ट की जानकारी मुहैया कराने का भी अनुरोध किया है।

भारतीय और चीनी प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर एवं हुबेई प्रांत से 250 से अधिक भारतीयों को बाहर निकालने की योजनाओं पर सोमवार को बातचीत की। चीन में कोरोना वायरस से 82 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके संक्रमण के 2,744 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यहां भारतीय दूतावास ने बताया कि उसके राजनयिकों ने सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की।

दूतावास ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक नोट में कहा, ‘‘बैठक में, चीनी प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। वुहान/हुबेई प्रांत से विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने के विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा की गई।’’ उसने कहा, ‘‘हम हुबेई प्रांत में भारतीय नागरिकों का कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए चीनी प्राधिकारियों से वार्ता जारी रखेंगे।

चीनी प्राधिकारियों से और कोई सूचना मिलने के बाद हम आपको उसकी जानकारी देंगे।’’ दूतावास ने बताया कि हुबेई में विदेश मामलों के कार्यालय ने दो हेल्पलाइन नंबर (027-87122256 और 87811173)मुहैया कराए हैं जिन पर प्रांतीय प्राधिकारियों से कभी भी संपर्क किया जा सकता है।

दूतावास ने भी सोमवार को ट्वीट किया कि किसी भी आपात स्थिति के लिए उससे तीन हॉटलाइनों (+8618610952903, +8618612083629, +8618612083617) के अलावा ईमेल आईडी helpdesk.beijing@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। दूतावास ने चीन में फंसे भारतीयों से अपने पासपोर्ट की जानकारी मुहैया कराने का भी अनुरोध किया है।

Web Title: Govt decides to prepare for evacuation of Indians from coronavirus-hit Wuhan in China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे