लाइव न्यूज़ :

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की मोदी सरकार ने जारी की गजट अधिसूचना

By भाषा | Updated: August 17, 2018 20:53 IST

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि नियमों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की घोषणा गजट अधिसूचना के माध्यम से की जाती है और इस बार भी प्रक्रिया का पालन किया गया।

Open in App

नई दिल्ली, 17 अगस्त: सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की गजट अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना को अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आम आदमी के लिए जारी किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘‘भारत सरकार काफी दुख के साथ घोषणा करती है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन नयी दिल्ली के एम्स में 16 अगस्त 2018 को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर हो गया।’’

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि नियमों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की घोषणा गजट अधिसूचना के माध्यम से की जाती है और इस बार भी प्रक्रिया का पालन किया गया। वाजपेयी का आज शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

वाजपेयी के सम्मान में सरकार ने सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। पूरे भारत में सात दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में जेल गये। युवावस्था में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े गये। आजादी के बाद 1957 में लोक सभा चुनाव जीतकर संसद पहुँचे। 

1977 में जनता पार्टी सरकार में देश के विदेश मंत्री रहे। 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने हालाँकि 13 दिनों बाद ही उनकी सरकार गिर गयी। 1998 में दोबारा पीएम बने लेकिन 13 महीनों बाद ही उन्हें पद छोड़ना पड़ा। अटल बिहारी वाजपेयी 1999 में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने और अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम बने। साल 2004 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ी लेकिन उसे हार मिली। 

साल 2005 में खराब स्वास्थ्य के कारण अटल बिहारी वाजपेयी ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली। अपने छह दशक लम्बे राजनीतिक जीवन में अटल बिहारी वाजपेयी 10 बार लोक सभा सांसद और दो बार राज्य सभा सांसद रहे। साल 2015 में भारत सरकार ने उन्हें देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया। लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया। 

टॅग्स :अटल बिहारी वाजपेयीभारत सरकारमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल