गोवा चुनाव: शिवसेना और टीएमसी ने साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया, कांग्रेस से गठबंधन की कोशिशें विफल होने के बाद फैसला

By विशाल कुमार | Published: January 21, 2022 02:53 PM2022-01-21T14:53:45+5:302022-01-21T14:57:19+5:30

गोवा में गठबंधन में चुनाव लड़ रही शिवसेना और एनसीपी ने कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र की तरह ही महा विकास अघाड़ी बनाने का प्रस्ताव दिया था जिसे कांग्रेस ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वह अकेले लड़ने में सक्षम है।

goa electon 2022 congress shiv sena tmc alliance | गोवा चुनाव: शिवसेना और टीएमसी ने साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया, कांग्रेस से गठबंधन की कोशिशें विफल होने के बाद फैसला

गोवा चुनाव: शिवसेना और टीएमसी ने साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया, कांग्रेस से गठबंधन की कोशिशें विफल होने के बाद फैसला

Highlightsसंजय राउत ने कहा कि हमने महा विकास अघाड़ी बनाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे।राउत ने कहा कि हम गठबंधन दलों के लिए ऐसी 10 सीटें मांग रहे थे जहां कांग्रेस कभी नहीं जीती थी।

पणजी: गोवा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन न होने पर शिवसेना ने आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की घोषणा की।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने महा विकास अघाड़ी बनाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे। कांग्रेस नेतृत्व को पुनर्विचार करना चाहिए। हम गठबंधन दलों के लिए ऐसी 10 सीटों की मांग कर रहे थे जहां पर कांग्रेस पार्टी कभी नहीं जीती थी।

बता दें कि, गोवा में गठबंधन में चुनाव लड़ रही शिवसेना और एनसीपी ने कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र की तरह ही महा विकास अघाड़ी बनाने का प्रस्ताव दिया था जिसे कांग्रेस ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वह अकेले लड़ने में सक्षम है।

इसी तरह, टीएमसी भी लगातार कांग्रेस को गठबंधन करने का प्रस्ताव दे रही है लेकिन कांग्रेस ने अभी तक गठबंधन के कोई संकेत नहीं दिए हैं। यही कारण है कि अब शिवसेना-एनसीपी और टीएमसी एक साथ आ गए हैं।

तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अगर कांग्रेस, अगले महीने होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से नहीं हटा पाई तो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी. चिदंबरम को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। गोवा में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम कांग्रेस के प्रभारी हैं।

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 14 फरवरी को गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसके साथ ही पार्टी अब तक 36 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

बता दें कि, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 17 जबकि भाजपा ने 13 सीटों और अन्य ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, मनोहर परिकर के केंद्र से राज्य में वापसी के कारण भाजपा ने अन्य छोटे दलों को लेकर सरकार बना ली थी। वहीं, 17 सीटों पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस के पास अब केवल दो विधायक बचे हैं।

Web Title: goa electon 2022 congress shiv sena tmc alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे