गोवा: मनोहर पर्रिकर के बेटे को भाजपा से नहीं मिला टिकट, अरविंद केजरीवाल ने दिया ऑफर

By विनीत कुमार | Published: January 20, 2022 02:53 PM2022-01-20T14:53:56+5:302022-01-20T14:57:38+5:30

अरविंद केजरीवाल ने मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने और चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को एक ट्वीट भी किया।

Goa Election 2022 Arvind Kejriwal offers Manohar Parrikar's son Utpal Parrikar ticket | गोवा: मनोहर पर्रिकर के बेटे को भाजपा से नहीं मिला टिकट, अरविंद केजरीवाल ने दिया ऑफर

गोवा: अरविंद केजरीवाल ने उत्पल पर्रिकर को ऑफर किया टिकट (फाइल फोटो)

Highlightsउत्पल पर्रिकर को अरविंद केजरीवाल ने 'आप' में शामिल होकर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया।गोवा में भाजपा की 34 नामों की पहली लिस्ट सामने आने के बाद केजरीवाल ने दिया ऑफर।उत्पल पर्रिकर भाजपा से पणजी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे, हालांकि यहां से उन्हें टिकट नहीं दिया गया है।

नई दिल्ली: भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव-2022 के लिए गुरुवार को 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। हालांकि इसमें गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम नहीं है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने उत्पल को आम आदमी पार्टी में शामिल होने और चुनाव लड़ने का न्योता दे दिया है।

उत्पल गोवा की पणजी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। हालांकि भाजपा ने अपने वर्तमान विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट पर भरोसा जताया है। मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतनासियो मोंटेसेरेट ने जीत दर्ज की थी। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

अरविंद केजरीवाल का उत्पल पर्रिकर को ऑफर

भाजपा की पहली लिस्ट आने के कुछ देर बाद ही अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'गोवा के लोग इस बात से बहुत दुखी है कि भाजपा ने इस्तेमाल करने और फिर उसे फेंक देने की रणनीति पर्रिकर परिवार के साथ भी बनाए रखी है। मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है। उत्पल जी का 'आप' में शामिल होने और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का स्वागत है।'

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

मनोहर पर्रिकर का निधन 2019 में हो गया था। उनके बेटे उत्पल ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, 'मैं अपना मत बहुत जल्द साफ कर दूंगा।'

कुछ दिन पहले शिवसेना के संजय राउत ने भी उत्पल पर्रिकर को एक योग्य उम्मीदवार बताते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था, 'यदि उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं, तो मैं प्रस्ताव करता हूं कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी सहित सभी गैर-भाजपा दलों को उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करना चाहिए और उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं खड़ा करना चाहिए। यह मनोहर भाई को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।!'

गोवा में भाजपा ने काटे छह विधायकों के टिकट 

भाजपा की ओर से जारी पहली लिस्ट में छह मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। पार्टी ने जिन 34 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं उनमें नौ ईसाई समुदाय के हैं जबकि तीन सामान्य सीटों पर अनुसूचित जनजाति के नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने नौ सामान्य जाति के नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि एक पत्रकार को भी टिकट दिया गया है। 

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। आप ने गोवा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वकालत से राजनीति में आए अमित पालेकर को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। 

बताते चलें कि गोवा में दो बड़े चुनाव-पूर्व गठबंधन बने हैं। कांग्रेस ने जीएफपी के साथ गठबंधन किया है। जीएफपी एक क्षेत्रीय संगठन है, जो 2017 में मनोहर पर्रिकर सरकार का हिस्सा था, जबकि तृणमूल कांग्रेस को एमजीपी के रूप में एक क्षेत्रीय भागीदार मिला है, जिसने शिवसेना के साथ गठबंधन में 2017 का चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गया था। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Goa Election 2022 Arvind Kejriwal offers Manohar Parrikar's son Utpal Parrikar ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे