दिल्ली एम्स के लिए रवाना हुए गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर, मंत्रियों में बांटे गए पोर्टफोलियो

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 15, 2018 11:58 AM2018-09-15T11:58:28+5:302018-09-15T13:18:17+5:30

Manohar Parrikar health: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य पर पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल वो मुख्यमंत्री बने रहेंगे लेकिन उनके पोर्टफोलियो मंत्रियों में बांट दिए गए हैं।

Goa Chief Minister Manohar Parrikar travel to Delhi AIIMS, Portfolio distributed | दिल्ली एम्स के लिए रवाना हुए गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर, मंत्रियों में बांटे गए पोर्टफोलियो

दिल्ली एम्स के लिए रवाना हुए गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर, मंत्रियों में बांटे गए पोर्टफोलियो

नई दिल्ली, 15 सितंबरः गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शनिवार दोपहर 1 बजे दिल्ली एम्स में भर्ती होंगे।  6 सितंबर को अमेरिका में मेडकल जांच कराने के बाद वापस लौटे पर्रिकर को गुरुवार की शाम को गोवा के कैंडोलिम में भर्ती कराया गया था। वो पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे हैं। गोवा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने बताया कि पर्रिकर की सेहत पर पीएम मोदी और अमित शाह की नजर बनी हुई है। पर्रिकर के पोर्टफोलियो को अन्य मंत्रियों में बांट दिया गया है। फिलहाल वो मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

गोवा के मुख्यमंत्री की हालत को लेकर कांग्रेस नेताओं ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की थी। विपक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अक्सर अनुपस्थित रहने तथा उनकी कैबिनेट के दो सहकर्मियों के अस्पताल में भर्ती होने के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्य में प्रशासन और कई काम ठप पड़ने से राज्यपा‌ल को हस्तेक्षेप करने की मांग की। मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि पर्रिकर को काम पर लौटने से पहले फिटनेस प्रमाणपत्र देना चाहिए। पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री को किस तरह की बीमारी है, उस बारे में पता नहीं चल पाया है। वहीं, दो अन्य मंत्री गंभीर बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।


उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते लौटने के बाद से पर्रिकर ने किसी सरकारी बैठक में भाग नहीं लिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा था कि वह घर से ही फाइलें निपटा रहे हैं और गणेश चतुर्थी उत्सव समाप्त होने के बाद वह बैठकों और कार्यक्रमों में जाने लगेंगे। लेकिन इससे पहले ही उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। ऐसे में विपक्ष को लगातार हमलावर होते देख प्रदेश में शीर्ष नेतृत्व को बदलने को लेकर बात चलने लगी है।

English summary :
Goa Chief Minister Manohar Parrikar will be admitted to Delhi AIIMS. On September 6, after returning from medical examination in the Unites States (US), Manohar Parrikar was admitted to Candolim, Goa. Manohar Parrikar has been sick for the past several months. Goa's deputy speaker Michael Lobo said that Prime Minister Narendra Modi and BJP President Amit Shah has been keeping track of Parrikar's health.


Web Title: Goa Chief Minister Manohar Parrikar travel to Delhi AIIMS, Portfolio distributed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे