कोरोना वायरस अपडेट दो
By भाषा | Updated: December 14, 2020 16:24 IST2020-12-14T16:24:40+5:302020-12-14T16:24:40+5:30

कोरोना वायरस अपडेट दो
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर भाषा की अलग-अलग फाइलों से कोरोना वायरस से संबंधित सोमवार को जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं :-
दि7 वायरस लीड मामले
कोविड-19: इस महीने में तीसरी बार सामने आए 30 हजार से कम नए मामले
नयी दिल्ली, भारत में इस महीने में तीसरी बार एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर सोमवार को 98.84 लाख के पार चले गए, जिनमें से 93.88 से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
दि33 अदालत वायरस
आप सरकार अधिक संक्रमण वाले जिलों में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाए : दिल्ली उच्च न्यायालय
नयी दिल्लीः दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि आप सरकार राष्ट्रीय राजधानी के उन जिलों मे कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाएगी, जहां संक्रमण अधिक हैं।
दि29 नकवी कोविड सिनेमा
कोरोना महामारी के दौरान शासन, समाज और सिनेमा की कार्यशैली में क्रांतिकारी परिवर्तन आया: नकवी
नयी दिल्लीः केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जागरुकता फैलाने में मीडिया और सिनेमा के योगदान की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि पिछले 10 महीनों में शासन, समाज, सिनेमा और मीडिया के चरित्र, कार्यशैली में एवं प्रतिबद्धता में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है।
वि15 वायरस गीतांजलि टीका
टाइम ‘किड ऑफ द ईयर’ गीतांजलि टीके के प्रभावी वितरण पर कर रही हैं ध्यान केंद्रित
न्यूयार्कः ‘टाइम’ पत्रिका की पहली ‘किड ऑफ द ईयर’ और भारतीय मूल की 15 वर्षीय अमेरिकी वैज्ञानिक गीतांजलि राव ने कहा है कि वह कोरोना वायरस के टीके के प्रभावी वितरण का समाधान खोजने की कोशिश में जुटी हैं और भविष्य में वैश्विक महामारियों को रोकने के उपाय खोजने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
प्रादे25 पुडुचेरी वायरस मामले
पुडुचेरी में कोविड-19 के 21 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत
पुडुचेरीः पुडुचेरी में कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 37,513 हो गए। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 620 हो गई।
अर्थ11 प्रेमजी महामारी
महामारी ने संरचनात्मक असमानताओं, अन्याय को उजागर किया: अजीम प्रेमजी
नयी दिल्लीः विप्रो के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने संरचनात्मक असमानताओं और अन्याय को उजागर किया है, जो लाखों नागरिकों को सामान्य गरिमामय जीवन से दूर कर देता है।
वि2 अमेरिका टीका व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारियों को लगेगा इस सप्ताह कोविड-19 का टीका
वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस से जुड़े उनके कुछ अधिकारियों को इस सप्ताह की शुरुआत में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा, जबकि इसका सार्वजनिक वितरण स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सिग होम एवं देखभाल केंद्रों में काम करने वाले लोगों तक ही सीमित होगा।
प्रादे9 वायरस मिजोरम मामले
मिजोरम में कोविड-19 के पांच नए मामले आए सामने
आइजोल, मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के पांच नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,040 हो गई ।
प्रादे13 अरुणाचल वायरस मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,513 हुई
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चार नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या 16,513 हो गयी।
प्रादे14 नोएडा वायरस मामले
नोएडा में कोविड-19 के 91 नए मामले, एक मरीज की मौत
नोएडा, नोएडा में सोमवार को कोविड-19 के 91 नए मामले आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी।
प्रादे6 वायरस तेलंगाना मामले
तेलंगाना में कोविड-19 के 384 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 384 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.78 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,496 हो गई।
प्रादे4 वायरस अंडमान मामले
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,818 हो गई है।
वि9 अमेरिका वायरस गेट्स
आने वाले चार से छह महीने में बदतर हो सकती है कोविड-19 की स्थिति : बिल गेट्स
वाशिंगटन, ‘माइक्रोसॉफ्ट’ के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने आगाह किया है कि आने वाले चार से छह महीनों में कोरोना वायरस का प्रकोप बेहद अधिक हो सकता है।
प्रादे7 महाराष्ट्र वायरस ठाणे
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 411 नए मामले, सात और मरीजों की मौत
ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 संक्रमण के 411 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,36,209 हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।