घर से निकल जनता का हाल चाल पूछें गहलोत: ठाकुर

By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:52 IST2021-10-30T19:52:32+5:302021-10-30T19:52:32+5:30

Get out of the house, ask about the condition of the public, Gehlot: Thakur | घर से निकल जनता का हाल चाल पूछें गहलोत: ठाकुर

घर से निकल जनता का हाल चाल पूछें गहलोत: ठाकुर

जयपुर, 30 अक्टूबर केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार पर उनकी सरकार को गिराने के षड्यंत्र का आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने घर से निकलकर जनता का हालचाल पूछने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

आधिकारिक कार्यक्रम पर जयपुर पहुंचे ठाकुर से जब हवाई अड्डे पर संवाददाताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,‘‘ वह गहलोत घर से निकलें, जनता का हालचाल पूछें, जिम्मेदारी मिली है... स्वस्थ रहें, हम तो यही कामना करते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि गहलोत बार बार यह आरोप लगाते रहते हैं कि केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने पिछले साल उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की। वह इस बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी आरोप लगाते हैं और शुक्रवार को भी उन्होंने अपना आरोप दोहराया। जब ठाकुर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह गहलोत के मन का भय है क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री के पास बहुत सारा काम है और वह हमेशा देश के लिए काम कर रहे हैं।

ठाकुर ने कहा, ‘‘देश के गृहमंत्री के पास बहुत सारा काम रहता है और वह लगातार देश के लिए काम कर रहे हैं। ये जो मन का भय है, अपने साथियों को साथ न रख पाना , इसका इनको अपनी पार्टी के अंदर विचार करना चाहिए।’’

ठाकुर ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कटाक्ष किया, ‘‘ जो पार्टी कई वर्षों तक अपना अध्यक्ष न चुन पाए उसके अंदर निर्णय करने की क्षमता ही खत्म हो जाती है।’’

देश में खेलों को बढ़ावा दिए जाने के सवाल पर ठाकुर ने कहा कि खेल राज्यों का विषय है तो राज्यों को उसमें बड़ी भूमिका निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा,‘‘खेल संघ, राज्य सरकार, केंद्र सरकार, शिक्षण संस्थान एवं कारपोरेट जगत मिलकर काम करेंगे तो हम खेलों में और भी बेहतर काम कर पायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Get out of the house, ask about the condition of the public, Gehlot: Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे