दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में शुरू होगी ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ प्रयोगशाला

By भाषा | Updated: June 23, 2021 20:10 IST2021-06-23T20:10:19+5:302021-06-23T20:10:19+5:30

'Genome Sequencing' lab to start at Delhi's LNJP Hospital | दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में शुरू होगी ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ प्रयोगशाला

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में शुरू होगी ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ प्रयोगशाला

नयी दिल्ली, 23 जून दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में जुलाई के पहले सप्ताह में एक जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशाला शुरू हो सकती है जहां कोरोना वायरस के विभिन्न प्रकारों की पहचान हो सकेगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला के वास्ते एक ‘जिनेटिक सीक्वेंसिंग’ मशीन के लिए वैश्विक निविदा जारी की गई थी जिसके बाद सिंगापुर से ऐसी मशीन खरीदी गई है। इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना वायरस के प्रकारों की पहचान करने के लिए एलएनजेपी अस्पताल और ‘इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज’ में दो जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।

यह प्रयोगशालाएं, संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने की दिल्ली सरकार की तैयारियों के तहत स्थापित की जा रही हैं। जानकारों का मानना है कि वायरस का डेल्टा प्लस प्रकार, तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार हो सकता है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वायरस के इस प्रकार को ‘चिंताजनक‘ घोषित किया गया है।

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा, “जुलाई के पहले सप्ताह से हम जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशाला शुरू करने की योजना बना रहे हैं। यहां वायरोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशालाएं हैं इसलिए हमारे पास कर्मचारियों की कमी नहीं है। आईसीएमआर की 10-15 परियोजनाएं अस्पताल में चल रही हैं इसलिए यहां अनुसंधान वैज्ञानिक भी हैं।”

जीनोम सीक्वेंसिंग की सहायता से कोरोना वायरस में हो रहे उत्परिवर्तन का पता चल सकता है जिससे इसके प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Genome Sequencing' lab to start at Delhi's LNJP Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे