50 साल का नौजवान 3 हजार किमी पैदल चल रहा है...हम इसकी प्रशंसा ही करेंगे- राम मंदिर के मुख्य पुजारी के बाद अब ट्रस्ट के महासचिव ने की राहुल गांधी की तारीफ, कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 4, 2023 11:07 AM2023-01-04T11:07:19+5:302023-01-04T18:07:46+5:30

इससे पहले राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को भेजे एक पत्र में उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' के माध्यम से देश को एकजुट करने के कदम के लिए अपना समर्थन दिया है। दास ने गांधी को लिखा है कि "मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि जिस मिशन के लिए आप लड़ रहे हैं, वह सफल हो, मैं आपको आपके लंबे जीवन का आशीर्वाद देता हूं।"

General Secretary Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust Champat Rai praises rahul gandhi bharat jodo yatra Acharya Satyendra Das | 50 साल का नौजवान 3 हजार किमी पैदल चल रहा है...हम इसकी प्रशंसा ही करेंगे- राम मंदिर के मुख्य पुजारी के बाद अब ट्रस्ट के महासचिव ने की राहुल गांधी की तारीफ, कही ये बात

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsराहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा की फिर से तारीफ की गई है।इस बार राम मंदिर न्यास के सचिव चंपत राय ने सराहना की है। उन्होंने कहा है कि 50 साल का नौजवान 3 हजार किमी पैदल चल रहा है...हम इसकी प्रशंसा ही करेंगे।

लखनऊ: राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास द्वारा उत्तर प्रदेश में शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए राहुल गांधी को आशीर्वाद देने के एक दिन बाद मंगलवार को राम मंदिर न्यास के सचिव चंपत राय ने भी यात्रा की सराहना की है। 

राम मंदिर न्यास के सचिव ने क्या कहा है

आपको बता दें कि फैजाबाद सर्किट हाउस में मंगलवार देर शाम न्यास की बैठक में शामिल होने के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चंपत राय ने कहा, ''एक नौजवान (कांग्रेस सांसद राहुल गांधी) इस ठंड में देश में पैदल चल रहा है, ये प्रशंसनीय है। एक 50 साल का नौजवान देश को समझ रहा और 3,000 किमी पैदल चल रहा है तो हम इसकी प्रशंसा ही करेंगे।'' 

इस पर बोलते हुए राय ने कहा, ''इसमें कुछ भी गलत नहीं है, मैं आरएसएस (राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ) का कार्यकर्ता हूं और आरएसएस कभी भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की निंदा नहीं करता।'' उन्होंने कहा, ‘‘वह (राहुल गांधी) इस खराब मौसम में चल रहा है, इसकी सराहना की जानी चाहिए, मुझे कहना होगा कि हर किसी को देश की यात्रा करनी चाहिए।’’ 

मंदिर के एक अन्य वरिष्ठ न्यासी ने भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की है सराहना 

राम मंदिर न्यास के एक अन्य वरिष्ठ न्यासी गोविंद देव गिरि ने भी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सराहना करते हुए कहा, "मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें आशीर्वाद दें ताकि राष्ट्र एकजुट, मजबूत और सामंजस्यपूर्ण बना रहे। भारत जोड़ो अच्छा नारा है और भारत को एकजुट होना चाहिए।" 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने यात्रा की सफलता के लिए राहुल गांधी पर भगवान श्रीराम के आशीर्वाद की कामना की है। 

'भारत जोड़ो यात्रा' को राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने किया समर्थन, चिट्ठी लिखकर दिया राहुल गांधी को आशीर्वाद

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने गांधी को भेजे एक पत्र में राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' के माध्यम से देश को एकजुट करने के कदम के लिए अपना समर्थन दिया है। दास ने गांधी को लिखा, "मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि जिस मिशन के लिए आप लड़ रहे हैं, वह सफल हो, मैं आपको आपके लंबे जीवन का आशीर्वाद देता हूं।" 

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पिछले वर्ष सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुरू हुई और अब तक 10 राज्यों से गुजरते हुए इस महीने कश्मीर में समाप्त होगी। गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार की दोपहर गाजियाबाद की लोनी सीमा से उप्र में दाखिल हुई। 
 

Web Title: General Secretary Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust Champat Rai praises rahul gandhi bharat jodo yatra Acharya Satyendra Das

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे