राजस्थान में 1.37 करोड़ घरों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन देगी गहलोत सरकार, विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा दांव

By शिवेंद्र राय | Published: February 3, 2023 10:49 AM2023-02-03T10:49:28+5:302023-02-03T10:51:06+5:30

साल 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने पांच साल बाद सत्ता में वापसी की थी और अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। अब पिछले पैटर्न को तोड़ने और नया इतिहास बनाने के लिए गहलोत सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है।

Gehlot government will give smartphones to women heads of 1.37 crore households in Rajasthan | राजस्थान में 1.37 करोड़ घरों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन देगी गहलोत सरकार, विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा दांव

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Highlights1.37 करोड़ घरों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन देने की तैयारी में गहलोत सरकारशिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने राज्य की विधानसभा में दी जानकारीचिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दिए जाएंगे स्मार्टफोन

जयपुर: इस साल के अंत तक राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। राजस्थान विधानसभा में राज्य के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने बताया कि सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत 1 करोड़ 37 लाख घरों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन देने के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है।

तीन साल के लिए इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत परिवारों की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत दिए जाएंगे। राजस्थान के शिक्षामंत्री ने ये भी बताया कि इस वर्ष 30 जनवरी तक राज्य में 1.37 करोड़ से अधिक परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत हैं। योजना के तहत दिए जाने वाले मोबाइल में दो सिम स्लॉट होंगे जिसमें से एक स्लॉट में पहले से ही सिम एक्टिवेट रहेगी।

बता दें कि राजस्तान के बीते तीन दशकों के राजनीतिक इतिहास को देखें तो हर पांच साल पर सत्ता बदल जाती है। साल 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने पांच साल बाद सत्ता में वापसी की थी और अशोक गहलोत एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। अब पिछले पैटर्न को तोड़ने और नया इतिहास बनाने के लिए गहलोत सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है और कई तरह की योजनाएं लॉन्च कर रही है।

कांग्रेस के लिए जुलाई और अगस्त 2020 में सचिन पायलट की बगावत के बाद मुश्किलें बढ़ गई थीं। हालांकि पायलट अभी कांग्रेस में ही हैं लेकिन अगर मुख्यमंत्री का चेहरा एक बार फिर से गहलोत को बनाया गया तो सचिन पायलट का रूख देखने वाला होगा। राजस्थान में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव भाजपा-कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणिय हो सकते हैं। 

Web Title: Gehlot government will give smartphones to women heads of 1.37 crore households in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे