गहलोत ने रैली को लेकर सलाहकारों के साथ चर्चा की
By भाषा | Updated: December 7, 2021 22:00 IST2021-12-07T22:00:03+5:302021-12-07T22:00:03+5:30

गहलोत ने रैली को लेकर सलाहकारों के साथ चर्चा की
जयपुर, सात दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 12 दिसंबर को जयपुर में प्रस्तावित 'महंगाई हटाओ रैली' की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अपने नवनियुक्त सलाहकारों से चर्चा की।
मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस अनौपचारिक बैठक में कांग्रेस के महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार जितेंद्र सिंह, बाबूलाल नागर, राजकुमार शर्मा, रामकेश मीणा और दानिश अबरार भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर गहलोत ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अजय माकन, डोटासरा व अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की और पार्टी नेताओं को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में माकन ने कहा कि कार्यकर्ता सुनिश्चित करें कि रैली में भाग लेने के लिये आने वाले लोगों का पूर्ण कोविड टीकाकरण हुआ हो, या फिर 72 घंटे के भीतर हुई उनकी आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हो।
पार्टी ने रैली से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखने के लिए मंत्रियों की अध्यक्षता में 11 समितियों का गठन किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।