,
जयपुर, 25 मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीनगर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।
श्रीनगर के लॉवेपोरा इलाके में बृहस्पतिवार को हुए एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कर्मी शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए।
गहलोत ने ट्वीट कर सीआरपीएफ के जवानों पर आंतकवादी हमले की निंदा की।
उन्होंने शहीद जवानों की शहादत को सलाम किया साथ ही घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।