राजस्थान की सभी लोकसभा सीटें हारने पर गहलोत और सचिन पायलट तलब, राहुल के आवास पर मिलीं प्रियंका

By भाषा | Published: May 29, 2019 12:43 AM2019-05-29T00:43:52+5:302019-05-29T00:43:52+5:30

राहुल गांधी ने 25 मई को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में लोकसभा चुनाव में राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी के सफाये को लेकर विशेष रूप से नाराजगी जताई थी।

Gehlot and Sachin Pilot summoned for losing all Lok Sabha seats in Rajasthan, face Priyanka Gandhi | राजस्थान की सभी लोकसभा सीटें हारने पर गहलोत और सचिन पायलट तलब, राहुल के आवास पर मिलीं प्रियंका

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट। (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस के सफाए को लेकर राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों की ओर से जवाबदेही तय करने की मांग की पृष्ठभूमि में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को राहुल गांधी के आवास पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि गहलोत और पायलट अलग अलग समय पर राहुल गांधी के आवास पर गए और प्रियंका से मुलाकात की। सूत्रों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री राहुल गांधी के आवास जरूर गए थे, लेकिन दोनों की कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात नहीं हुई। दोनों की प्रियंका के साथ मुलाकात हुई। इस बीच, गहलोत मंगलवार शाम ही जयपुर पहुंच गए। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि बुधवार को जयपुर में राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी में बैठक भी हो सकती है जिसमें राज्य में कांग्रेस की करारी हार पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 25 मई को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में लोकसभा चुनाव में राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी के सफाये को लेकर विशेष रूप से नाराजगी जताई थी। । सूत्रों के हवाले से आई खबरों के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी ने गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सहित कुछ बड़े क्षेत्रीय नेताओं का उल्लेख करते हुए कहा था कि इन नेताओं ने बेटों-रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए जिद की और उन्हीं को चुनाव जिताने में लगे रहे और दूसरे स्थानों पर ध्यान नहीं दिया। इसी बैठक में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि सीडब्ल्यूसी ने प्रस्ताव पारित कर इसे सर्वसम्मति से खारिज कर दिया और पार्टी में आमूलचूल बदलाव के लिए उन्हें अधिकृत किया। भाषा हक हक नरेश नरेश

Web Title: Gehlot and Sachin Pilot summoned for losing all Lok Sabha seats in Rajasthan, face Priyanka Gandhi



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.