देश को नाज!, विकास सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2024 02:43 PM2024-11-09T14:43:42+5:302024-11-09T14:44:19+5:30

यूएन शांति सैनिक टीम के सदस्य के तौर पर दो बार अफ़्रीका के कांगो में भी अपनी सेवाएँ दी।

GAYA farewell Vikas Singh with guard of honour Proud of the country bihar patna pmo jk up | देश को नाज!, विकास सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई 

photo-lokmat

Highlightsगया के वजीरगंज तहसील के एरु गाँव के रहने वाले थे।दो बेटियों ने भी शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

गयाः एयरफ़ोर्स के जूनियर वारंट ऑफिसर विकास सिंह को गया स्थित उनके आवास पर तिरंगे में उनके पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ विदाई दी गयी। इस अवसर पर सभी लोगों की आँखें नम हो गयी। उन्होंने 1997 में एयरफ़ोर्स जॉइन किया था और पीएमओ के साथ साथ जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश और राजस्थान, सहित देश के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाएँ दी। इसके साथ यूएन शांति सैनिक टीम के सदस्य के तौर पर दो बार अफ़्रीका के कांगो में भी अपनी सेवाएँ दी। वे मूलतः गया के वजीरगंज तहसील के एरु गाँव के रहने वाले थे। लोगों ने नमन कर विदाई दी।

उनकी दो बेटियों ने भी शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। पिछले महीने ही नीट की परीक्षा में अव्वल स्थान पाने के बाद लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाख़िला लिया है, जबकि दूसरी बेटी पुणे से बीबीए कर रही है।

Web Title: GAYA farewell Vikas Singh with guard of honour Proud of the country bihar patna pmo jk up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे