कानपुर के पास रेलवे ट्रैक पर टला बड़ा हादसा, कालिंदी एक्सप्रेस LPG सिलेंडर से टकराई; FIR दर्ज, 2 लोगों से पूछताछ
By मनाली रस्तोगी | Published: September 9, 2024 09:41 AM2024-09-09T09:41:37+5:302024-09-09T10:14:34+5:30
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टक्कर से सिलेंडर करीब 50 मीटर दूर जा गिरा। बताया जा रहा है कि सिलेंडर कानपुर-कासगंज मार्ग पर बर्राजपुर और बिल्हौर स्टेशनों के बीच मुंडेरी गांव के क्रॉसिंग के पास रखा गया था। ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रुकी रही और रेलवे अधिकारियों को पदार्थ की सूचना दी गई।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार देर रात प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया, पुलिस ने इसे ट्रेन को पटरी से उतारने का प्रयास बताया। कालिंदी एक्सप्रेस काफी तेज गति से अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, तभी कानपुर के शिवराजपुर में सिलेंडर से टकरा गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "एलपीजी सिलेंडर को पटरी पर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।"
उन्होंने आगे कहा, "फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और रेलवे सुरक्षा बल भी मामले की जांच कर रहा है। लोको पायलट ने वस्तु देखने के बाद आपातकालीन ब्रेक लगाए। ट्रेन रुकने से पहले सिलेंडर से टकराई लेकिन टक्कर के परिणामस्वरूप सिलेंडर पटरी से दूर चला गया।"
इस बीच प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामले को सुलझाने के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से बरामद तरल पदार्थ की एक बोतल मोलोटोव कॉकटेल है। एक मिठाई का डिब्बा भी मिला. इसे कन्नौज के छिबरामऊ से खरीदा गया था।
हाल के महीनों में उत्तर प्रदेश में यह दूसरी ऐसी घटना है. 17 अगस्त को वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर के पास ही पटरी से उतर गए, जब इंजन एक वस्तु से टकरा गया, जिसे लोको पायलट ने एक चट्टान बताया। जुलाई में राज्य के गोंडा जिले में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से चार यात्रियों की जान चली गई।