गैंगस्टर अशोक प्रधान, उसके साथी को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: February 2, 2021 19:15 IST2021-02-02T19:15:47+5:302021-02-02T19:15:47+5:30

Gangster Ashok Pradhan, his accomplice arrested by Special Branch of Delhi Police | गैंगस्टर अशोक प्रधान, उसके साथी को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार किया

गैंगस्टर अशोक प्रधान, उसके साथी को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, दो फरवरी दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कई मामलों में वांछित एक कथित गैंगस्टर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को गैंगस्टर अशोक प्रधान (36) और उसके सहयोगी अरुण बाबा को गिरफ्तार किया। दोनों पर क्रमश: पांच लाख रुपये और एक लाख रुपये का इनाम था।

पुलिस ने बताया कि दोनों अदालत में अगली पेशी के दौरान अपने प्रतिद्वंदी नीरज बवाना और नवीन बाली की हत्या की योजना बना रहे थे।

पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) मनीषी चन्द्रा ने बताया कि अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘31 जनवरी को हमारी टीम को सूचना मिली थी कि अशोक प्रधान और अरुण बाबा किसी कारण से बाहरी रिंग रोड पर मिलेनियम पार्क आने वाले हैं। इसके आधार पर हमने कार से यात्रा कर रहे दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम भेजी।’’

चन्द्रा ने कहा, ‘‘उनके कब्जे से पिस्तौल और पांच गोलियां बरामद हुई हैं। वह जिस कार में यात्रा कर रहे थे वह हरियाणा के रोहतक से लूटी गई थी, वाहन को जब्त कर लिया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रधान की नीरज बवाना और उसके गिरोह से पुरानी रंजिश है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangster Ashok Pradhan, his accomplice arrested by Special Branch of Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे