गोवा पुलिस ने अगले सप्ताह शुरू होने जा रहे गणेशोत्सव से पहले राज्य में अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं।
दस दिवसीय गणेशोत्सव दो सितंबर को गणेश चतुर्थी से आरंभ हो रहा है। पुलिस उप महानिरीक्षक परमादित्य ने बताया ‘‘गोवा अलर्ट पर है। राज्य में पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं इसलिए यहां आतंकी खतरे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।’’
बहरहाल उन्होंने तटीय राज्य में किसी खास आतंकी खतरे की सूचना का कोई जिक्र नहीं किया। परमादित्य ने बताया ‘‘त्योहार के दौरान रात को गश्त बढ़ा दी जाएगी और इसके लिए अतिरिक्त होमगार्ड तैनात किये जाएंगे।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने 51 सार्वजनिक गणेश पंडालों की पहचान की है।
इनमें से 24 पंडाल नॉर्थ गोवा जिले में और 27 पंडाल साउथ गोवा जिले में हैं। इन पंडालों में लोगों पर नजर रखने के लिए विशेष गश्त की व्यवस्था होगी। परमादित्य ने बताया कि पुलिस अधिकारी पंडाल आयोजकों के साथ बैठक कर उन्हें कानून व्यवस्था के बारे में अधिक संवेदनशील बनाने का प्रयास कर रहे हैं।