"गांधी परिवार दुनिया का सबसे भ्रष्ट परिवार है, राहुल-सोनिया जमानत पर बाहर हैं", गौरव भाटिया ने राहुल गांधी द्वारा आडानी समूह पर लगाये आरोपों पर किया पलटवार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 18, 2023 03:50 PM2023-10-18T15:50:23+5:302023-10-18T15:55:27+5:30

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी द्वारा बुधवार को फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के हवाला से अडानी समूह के खिलाफ नए आरोपों पर कहा कि गांधी परिवार को दुनिया में सबसे भ्रष्ट करार देते हुए भाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में है।

"Gandhi family is the most corrupt family in the world, Rahul-Sonia are out on bail", Gaurav Bhatia hit back at Adani allegations made by Rahul Gandhi | "गांधी परिवार दुनिया का सबसे भ्रष्ट परिवार है, राहुल-सोनिया जमानत पर बाहर हैं", गौरव भाटिया ने राहुल गांधी द्वारा आडानी समूह पर लगाये आरोपों पर किया पलटवार

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा गांधी परिवार दुनिया में सबसे भ्रष्ट परिवार है राहुल और सोनिया गांधी भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर हैं, कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार हैकांग्रेस पार्टी को आदत है जनता का पैसा लूटने की लेकिन भाजपा इस आदत पर लगायेगी लगाम

नई दिल्ली: भाजपा ने राहुल गांधी द्वारा अडानी मुद्दे पर घेरने को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल के आरोपों पर पलवार करते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार देश ही नहीं समूची दुनिया में सबसे भ्रष्ट हैं।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी द्वारा बुधवार को फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के हवाला से अडानी समूह के खिलाफ नए आरोपों पर कहा कि गांधी परिवार दुनिया में सबसे भ्रष्ट परिवार है और कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार भरा है।

इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने कांग्रेस द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में साधी गई चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, "गांधी परिवार दुनिया का सबसे भ्रष्ट परिवार है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी कभी नेशनल हेराल्ड घोटाले और रॉबर्ट वाड्रा के भ्रष्टाचार पर नहीं बोलेंगे। भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में है। जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण से वो ऐसी बातें कर रहे हैं।"

इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार की सुबह में कोयला मूल्य निर्धारण मुद्दे पर अडानी समूह पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद से अडानी समूह जनता के पैसे और संसाधनों की चोरी कर रहा है।

सांसद राहुल गांधी ने फाइनेंशियल टाइम्स में छपे एक लेख का हवाला देते हुए कहा, "लंदन से छपने वाले फाइनेंशियल टाइम्स में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, जिसमें बताया गया है कि अडानी समूह ने 12,000 करोड़ रुपये की एक और धोखाधड़ी की है। तो अब अडानी समूह द्वारा किया गया 32,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार सही है।"

उन्होंने कहा, "अडानी समूह पर आरोप है कि वो अपने कोयले के आयात पर ओवर-इनवॉयस लगाते हैं और जब विदेशों से कोयला भारत में आता है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है, जिससे बिजली की कीमतें बढ़ जाती हैं। ये 12,000 करोड़ रुपये आम लोगों की जेब से लूट लिए गए हैं।"

राहुल गांधी ने आगे कहा, "अडानी समूह द्वारा किया गया यह घोटाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्रिय सहयोग और समर्थन के बिना नहीं हो सकता था। अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक यह कोयला भारत में आता है, इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है। जिससे हमारी बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं।"

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी को आदत है जनता का पैसा लूटने की लेकिन भाजपा चुनाव वाले कांग्रेस को सभी पांच राज्यों में हराकर कांग्रेस की लूट पर रोक लगाएंगे।

उन्होंने कहा, "जनता के धन को लूटना और गांधी परिवार के लाभ के लिए इसका उपयोग करना भ्रष्ट कांग्रेसी नेताओं का जन्मसिद्ध अधिकार है। हालांकि आगामी विधानसभा चुनावों में उनके बढ़े हुए घमंड और अहंकार को दूर करना भाजपा की जिम्मेदारी है।"

Web Title: "Gandhi family is the most corrupt family in the world, Rahul-Sonia are out on bail", Gaurav Bhatia hit back at Adani allegations made by Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे