G-20 शिखर सम्मेलन: अर्जेंटीना पहुंचे मोदी, दुनियाभर के शक्तिशाली नेताओं के साथ करेंगे बैठक

By भाषा | Published: November 30, 2018 05:08 AM2018-11-30T05:08:52+5:302018-11-30T05:08:52+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे से मुलाकात करेंगे। उसके बाद दोनों नेता संयुक्त रूप से मोदी के साथ बैठक करेंगे। 

G-20 Summit: Modi arrives in Argentina, will be meeting with powerful leaders around the world | G-20 शिखर सम्मेलन: अर्जेंटीना पहुंचे मोदी, दुनियाभर के शक्तिशाली नेताओं के साथ करेंगे बैठक

G-20 शिखर सम्मेलन: अर्जेंटीना पहुंचे मोदी, दुनियाभर के शक्तिशाली नेताओं के साथ करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अर्जेंटीना की राजधानी में दुनिया के नेताओं के साथ दो महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे। इन बैठकों में प्रमुख वैश्विक चुनौतियों और घटनाक्रमों पर विचार विमर्श किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए हैं। वह जापान, अमेरिका और भारत के बीच पहली बार आयोजित की जा रही त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा रूस, भारत और चीन के बीच दूसरी बार आयोजित की जा रही त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक शुक्रवार को 12 साल के अंतराल के बाद आयोजित हो रही है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे से मुलाकात करेंगे। उसके बाद दोनों नेता संयुक्त रूप से मोदी के साथ बैठक करेंगे। 

ट्रंप, आबे और मोदी के बीच यह बैठक ऐसे समय हो रही है जबकि चीन दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय विवाद में उलझा हुआ है। इसके अलावा वह पूर्वी चीन सागर में जापान के साथ विवाद में उलझा हुआ है। दोनों ही क्षेत्रों को खनिज, तेल और अन्य प्राकृतिक संसाधनों में संपन्न माना जाता है। 

रूस, भारत और चीन (आरआईसी) की त्रिपक्षीय बैठक में मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भाग लेंगे। 

चीन करीब करीब पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है जबकि वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान इसके जलमार्गों पर अपना दावा करते हैं। इसमें प्रमुख समुद्री मार्ग भी शामिल हैं जिनसे होकर हर साल 3,000 अरब डालर के वैश्विक व्यापार का परिवहन होता है।

Web Title: G-20 Summit: Modi arrives in Argentina, will be meeting with powerful leaders around the world

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे