New Delhi: 25 अक्टूबर से इन लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी

By भाषा | Published: October 1, 2022 01:57 PM2022-10-01T13:57:46+5:302022-10-01T14:07:40+5:30

इस पर बोलते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘‘दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के लिए वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का बड़ा हाथ है। इसे कम करना आवश्यक है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 25 अक्टूबर से वाहन के पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल, डीजल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।’’

From October 25 these New Delhi people not get petrol diesel says Environment Minister Gopal Rai | New Delhi: 25 अक्टूबर से इन लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपेट्रोल और डीजल पर बोलते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपो पर बिना पीयूसी प्रमाणपत्र के पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेंगे।दिल्ली सरकार द्वारा इसे 25 अक्टूबर से लागू कराने की योजना बनाई जा रही है।

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने फैसला किया है कि 25 अक्टूबर से राष्ट्रीय राजधानी के पेट्रोल पंपो पर पीयूसी (प्रदूषण नियंत्रण जांच) प्रमाणपत्र के बिना पेट्रोल और डीजल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। 

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने क्या कहा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि इस संबंध में अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण, परिवहन और यातायात विभाग के अधिकारियों की एक बैठक 29 सितंबर को बुलाई गई थी, जिसमें 25 अक्टूबर से इस योजना को लागू करने का फैसला लिया गया। 

राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के लिए वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का बड़ा हाथ है। इसे कम करना आवश्यक है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 25 अक्टूबर से वाहन के पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल, डीजल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।’’ 

3 अक्टूबर से 24 घंटे तक चलेगा नियंत्रण कक्ष- मंत्री गोपाल राय 

इस पर बोलते हुए राय ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने और संशोधित ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तीन अक्टूबर से 24 घंटे संचालित होने वाला नियंत्रण कक्ष शुरू करेगी। 

मंत्री ने कहा कि दिल्ली में छह अक्टूबर से धूल रोधी अभियान भी शुरू किया जाएगा, जिसके तहत धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए निर्माण स्थलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। 

Web Title: From October 25 these New Delhi people not get petrol diesel says Environment Minister Gopal Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे