जामताड़ा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घालय

By भाषा | Updated: November 15, 2020 21:56 IST2020-11-15T21:56:25+5:302020-11-15T21:56:25+5:30

Four people of same family died in road accident in Jamtara, two houses | जामताड़ा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घालय

जामताड़ा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घालय

जामताड़ा, 15 नवंबर झारखंड के जामताड़ा जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में छठ मनाने बिहार जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि धनबाद से कटिहार जा रही एक कार की जामताड़ा थाना क्षेत्र के सतसाल में रविवार को दूसरी ओर से आ रही पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गयी जिससे कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पूरा परिवार छठ मनाने के लिए बिहार के कटिहार जिले में स्थित अपने गांव जा रहा था ।

जामताड़ा के उप उपायुक्त नमन प्रियेष लकड़ा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान विश्वनाथ मिश्र (55), उनकी पत्नी यरस (50), बेटा सुमित मिश्र (32) तथा बहू रागिनी मिश्र (30) के रूप में की गयी है। दुर्घटना में पांच वर्ष की पोती खुशी और तीन वर्ष का पोता पियूष जख्मी हैं।

लकड़ा ने बताया कि विश्वनाथ मिश्र रिटायर्ड फौजी थे और फिलहाल धनबाद में मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय में कार्यरत थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people of same family died in road accident in Jamtara, two houses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे