तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: July 13, 2021 17:47 IST2021-07-13T17:47:26+5:302021-07-13T17:47:26+5:30

Four people detained in connection with the murder of Trinamool Congress leader | तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया

तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया

मंगलकोट (पश्चिम बंगाल), 13 जुलाई पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के मामले में मंगलवार को चार लोगों को हिरासत में लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य अपराध जांच विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को मंगलकोट में उस घटनास्थल का दौरा भी किया जहां तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष असीम दास की सोमवार को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने मौके से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए।

अधिकारी ने कहा, '' हमने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। ऐसा जान पड़ता है कि हत्यारे दास की जान-पहचान के ही थे। हम इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। शायद इस वारदात को निजी दुश्मनी अथवा राजनीतिक रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है।''

सोमवार को हुई इस घटना के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं। हालांकि, भाजपा का कहना है कि यह तृणमूल कांग्रेस के अंदरुनी झगड़े का नतीजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people detained in connection with the murder of Trinamool Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे