फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों की भारतीय सेना में भर्ती कराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफतार

By भाषा | Published: December 17, 2020 01:50 PM2020-12-17T13:50:17+5:302020-12-17T13:50:17+5:30

Four members of the gang recruiting people into the Indian Army based on fake documents | फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों की भारतीय सेना में भर्ती कराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफतार

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों की भारतीय सेना में भर्ती कराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफतार

शाहजहांपुर (उप्र), 17 दिसंबर शाहजहांपुर जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे लोगों को सेना में भर्ती कराने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुलंदशहर के रहने वाले उपेंद्र कुमार एवं अमन कुमार ने शाहजहांपुर में जन सेवा केंद्र चलाने वाले आफताब खान को 7,500 रूपये देकर शाहजहांपुर जिले के फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाए और गिरोह के सरगना आदेश कुमार को दिये, जिसने उन्हें भारतीय सेना में भर्ती करा दिया था।

पुलिस ने बुधवार को गिरोह के सदस्यों शहनवाज उर्फ सोनू, मुकेश सिंह , अनिरुद्ध मिश्रा तथा जन सेवा केंद्र संचालक खान को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से मोहरें तथा फर्जी निवास प्रमाण पत्रों और आधार कार्डों समेत तमाम दस्तावेज बरामद किए गए हैं ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपेंद्र कुमार तथा अमन कुमार के बुलंदशहर स्थित गांव में एक टीम भेजी गई है तथा एक अन्य टीम को आदेश शुक्ला की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four members of the gang recruiting people into the Indian Army based on fake documents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे