नानकमत्ता (उत्तराखंड), 29 दिसंबर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में एक जौहरी परिवार के चार सदस्य बुधवार को मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (शहर) ममता बोहरा ने कहा कि दो व्यक्तियों के शव नानकमत्ता बाईपास के नजदीक पाए गए और दो अन्य के शव उनके घर पर मिले। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है।
इस हत्याकांड के विरोध में नानकमत्ता बाजार बंद रहा। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव रस्तोगी, उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी और अजय रस्तोगी की मां आशा रस्तोगी व अजय की नानी सन्नो देवी के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार झाडि़यो में मिले अजय और उदित के शवों पर चोट के निशान मिले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।