उत्तर प्रदेश में मंदिर के अंदर मांस फेंकने के आरोप में चार गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 7, 2021 19:32 IST2021-09-07T19:32:19+5:302021-09-07T19:32:19+5:30

उत्तर प्रदेश में मंदिर के अंदर मांस फेंकने के आरोप में चार गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उप्र), सात सितंबर मुजफ्फरनगर के बुढाना इलाके में मंगलवार को एक मंदिर के अंदर कथित तौर पर मांस फेंक कर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (पूजा स्थल को अपवित्र करने) के तहत मामला दर्ज किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि उनकी पहचान राकेश, उसकी पत्नी कुसुम, भाई राजेश और भाभी अनारकली के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के बाहर जमा हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।