गोरखपुर में झूठी शान के नाम पर लड़की की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 15, 2021 14:16 IST2021-02-15T14:16:47+5:302021-02-15T14:16:47+5:30

Four accused arrested for killing a girl in Gorakhpur in the name of false pride | गोरखपुर में झूठी शान के नाम पर लड़की की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर में झूठी शान के नाम पर लड़की की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर, 15 फरवरी गोरखपुर में झूठी शान की खातिर हत्या के एक संदिग्ध मामले में अन्य धर्म के व्यक्ति से प्रेम करने के कारण एक लड़की की उसके परिवार वालों ने हत्या कर दी। पुलिस ने इस बारे में बताया।

संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने रविवार को एक पत्रकारों को बताया, ''धनघटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जिगिना में चार फरवरी को एक युवती का शव मिला था। लड़की की पहचान गोरखपुर में बेल्लारी इलाके की रंजना यादव के रूप में हुई।"

पूछताछ करने पर लड़की के पिता कैलाश यादव ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का एक मुस्लिम व्यक्ति से प्रेम संबंध था।

जब वह मुस्लिम व्यक्ति से रिश्ता तोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों की मदद से संत कबीर नगर में महुली के एक अपराधी वरुण तिवारी को अपनी बेटी को मारने के लिए 1.5 लाख रुपये दिए।

उन्होंने कहा कि पिता ने पूछताछ में बताया कि तीन फरवरी को वे लड़की को संत कबीर नगर के जिगिना गांव में एक सुनसान जगह ले गए, जहां उन्होंने लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया और वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, और हत्यारे को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four accused arrested for killing a girl in Gorakhpur in the name of false pride

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे