लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने जताया शोक

By स्वाति सिंह | Published: August 13, 2018 10:01 AM2018-08-13T10:01:40+5:302018-08-13T10:01:40+5:30

सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन हो गया।

Former Speaker Somnath Chatterjee passed away Rahul gandhi including many leaders mourn | लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने जताया शोक

लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने जताया शोक

कोलकता, 13 अगस्त: लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने सोमवार को अपनी आखिरी सांस ली। बीते कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब बताई जा रही थी। इसके बाद उन्हें कोलकता के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिसके बाद सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है।

इनके निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया 'सोमनाथ चटर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। देश और बंगाल के लिए एक बड़ी हानि है। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवादनाएं हैं।'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा 'सोमनाथ चटर्जी ने हमारे संसदीय लोकतंत्र को मजबूत किया। इसके साथ ही वह गरीबों और असहाय के लिए बुलंद आवाज थे। पीएम ने आगे लिखा 'सोमनाथ चटर्जी के निधन से दुख हुआ। मैं उनके निधन से दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं सोमनाथ चटर्जी के परिवार और समर्थकों के साथ हैं।'


राहुल गांधी ने लिखा वह 10 बार लोकसभा सांसद के तौर पर चुने गए थे। मैं उनके निधन से दुखी हूं। एक संस्थान थे और पार्टी से हटकर सभी सांसदों के मन में उनके लिए अपार सम्मान है। इस दुख के समय में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।


इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा 'यह खबर सुनकर काफी दुखी हूं। सोमनाथ चटर्जी जी लोकसभा के सबसे महानतम स्पीकर की श्रेणी आते थे जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा।


वहीं कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने लिखा 'लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करता हूँ एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।'


उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने लिखा 'लोकसभा के पूर्व स्पीकर और सम्मानित राजनेता श्री सोमनाथ चटर्जी जी के निधन का दु:खद समाचार भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और दु:ख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की शक्ति दें। ॐ शान्ति 🙏'


बता दें कि 12 अगस्त को सोमनाथ चटर्जी को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हालत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था। एक निजी अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि गुर्दे संबंधी समस्या से जूझ रहे चटर्जी को पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “उनकी डायलिसिस की जा रही थी। ऐसे मामलों में कई बार हृदय काम करना बंद कर देता है। चटर्जी को 12  को सुबह दिल का हल्का दौरा पड़ा था लेकिन उसने फिर से काम करना शुरू कर दिया है। वह आईसीसीयू में हैं और उपचार का उन पर असर हो रहा है।” 

पिछले महीने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को मस्तिष्काघात के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।अधिकारी ने कहा, “पिछले 40 दिनों से चटर्जी का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य में सुधार के संकेत मिलने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी लेकिन  हालत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।” 

Web Title: Former Speaker Somnath Chatterjee passed away Rahul gandhi including many leaders mourn

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे