पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा हुए कोरोना पॉजिटिव, स्थिर है स्वास्थ्य

By मनाली रस्तोगी | Published: January 22, 2022 11:56 AM2022-01-22T11:56:59+5:302022-01-22T11:58:08+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है।

Former Prime Minister HD Devegowda tested positive for COVID19 | पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा हुए कोरोना पॉजिटिव, स्थिर है स्वास्थ्य

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा हुए कोरोना पॉजिटिव, स्थिर है स्वास्थ्य

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैंफिलहाल उनमें वायरस के लक्षण नहीं दिख रहे हैंउनका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है

नई दिल्ली:कोरोना वायरस महामारी का कहर देश में जारी है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर) प्रमुख एचडी देवगौड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल राहत की बात ये है कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है। 

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले आए हैं जो कल यानि शुक्रवार से 9,550 कम हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी कल के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को यह 17.94 प्रतिशत था, जबकि आज ये 17.22 प्रतिशत है। इस बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हजार 884 हो गई है। 

देश में इस समय 21,13,365 सक्रिय मामले मौजूद हैं, जबकि 2,42,676 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक ओमीक्रोन के कुल 10,050 मामले हो गए हैं। कल के मुकाबले ओमीक्रोन के मामलों में 3.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मालूम हो, शुक्रवार को यह आंकड़ा काफी डराने वाला था। कल देशभर से कोरोना संक्रमण के 3,47,254 नए मामले सामने आए थे, गुरुवार के मुकाबले 29,722 ज्यादा थे। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी 16.41 प्रतिशत से ऊपर उठकर 17.94 प्रतिशत हो गया था, जबकि कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा भी डराने वाला था। कल कुल 703 लोगों की मृत्यु हुई थी। वहीं, कल ओमीक्रोन के कुल 9,692 मामले हो गए थे।

Web Title: Former Prime Minister HD Devegowda tested positive for COVID19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे