योजना आयोग की पूर्व प्रमुख ने मुफ्त मेट्रो यात्रा प्रस्ताव के समर्थन में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

By भाषा | Published: June 18, 2019 01:45 AM2019-06-18T01:45:04+5:302019-06-18T01:45:04+5:30

Former Planning Commission wrote letter to Prime Minister in support of a free metro travel proposal | योजना आयोग की पूर्व प्रमुख ने मुफ्त मेट्रो यात्रा प्रस्ताव के समर्थन में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

योजना आयोग की पूर्व प्रमुख ने मुफ्त मेट्रो यात्रा प्रस्ताव के समर्थन में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

 पूर्ववर्ती योजना आयोग में सलाहकार रह चुकीं रेणुका विश्वनाथन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिये यात्रा मुफ्त करने की बात कही गई है। विश्वनाथन का यह पत्र दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के पूर्व प्रमुख ई श्रीधरन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लिखे गए पत्र के कुछ दिनों के बाद आया है।

श्रीधरन ने प्रधानमंत्री से इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं होने की अपील की थी क्योंकि यह ‘एक खतरनाक मिसाल’ कायम करेगा। वहीं, विश्वनाथन ने अपने पत्र में लिखा है कि वह दिल्ली सरकार की मुफ्त यात्रा के प्रस्ताव से प्रभावित हैं।

उन्होंने अपने पत्र में कहा, ‘‘महिला लाभार्थियों की पहचान के लिए कोई अतिरिक्त कागजी कार्य या ऊर्जा की जरूरत नहीं होगी और अयोग्य लोगों द्वारा इस योजना का गलत इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही कम गुंजाइश है।’’ विश्वनाथन ने पत्र में लिखा है कि उन्हें विश्वास है कि केंद्र सरकार इस प्रस्ताव का समर्थन करेगी।

 

Web Title: Former Planning Commission wrote letter to Prime Minister in support of a free metro travel proposal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे