'पूर्व गृह मंत्री सुशील शिंदे अब परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं', अमित शाह ने कसा तंज
By रुस्तम राणा | Published: September 16, 2024 09:09 PM2024-09-16T21:09:48+5:302024-09-16T21:38:56+5:30
Jammu amd Kashmir अमित शाह शाह ने रामबन जिले में एक चुनावी रैली में कहा, "आपने महाराष्ट्र के एक बड़े कांग्रेस नेता शिंदे को सुना होगा, जिन्होंने कहा था कि उन्हें लाल चौक (श्रीनगर में) जाने से डर लगता है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें अब अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ आना चाहिए।"
श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर आने का निमंत्रण दिया। शाह ने रामबन जिले में एक चुनावी रैली में कहा, "आपने महाराष्ट्र के एक बड़े कांग्रेस नेता शिंदे को सुना होगा, जिन्होंने कहा था कि उन्हें लाल चौक (श्रीनगर में) जाने से डर लगता है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें अब अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ आना चाहिए।"
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "कोई तुम्हारा बाल भी नहीं बिगाड़ सकता। हमने आतंकवाद को खत्म करके कश्मीर को सुरक्षित किया है।" गौरतलब है कि 10 सितंबर को शिंदे ने अपनी आत्मकथा ‘राजनीति में पांच दशक’ का विमोचन किया और देश के गृह मंत्री बनने से पहले श्रीनगर की अपनी यात्रा को याद किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने अपने श्रोताओं से कहा, “मैं उनसे (शिक्षाविद् विजय धर) मिलने गया था। मैं उनसे सलाह मांगता था। उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं इधर-उधर न घूमूं, बल्कि लाल चौक जाऊं, लोगों से मिलूं और डल झील घूमूं।”
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "लोगों को लगा कि यहां एक गृह मंत्री है जो बिना किसी डर के घूमता है...लेकिन मेरी फटी थी वो किसको बताऊं? (लेकिन मैं किसे बताऊं कि मैं डर गया था?)। मैंने आपको (दर्शकों को) हंसाने के लिए यह कहा, लेकिन एक पूर्व पुलिसकर्मी इस तरह नहीं बोल सकता।" नवंबर-दिसंबर 2014 के बाद से इस क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 5 अक्टूबर को होगा। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।