लाइव न्यूज़ :

खाद्य कूटनीति: पूर्वोत्तर के राज्य शेख हसीना को अनानास, शहद और मसाले भेजेंगे

By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:56 IST

Open in App

शिलांग/अगरतला, नौ जुलाई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा त्रिपुरा और मेघालय के मुख्यमंत्रियों को उपहार स्वरूप भेजे गए आम के बाद पूर्वोत्तर के ये दोनों राज्य उनकी इस भेंट के बदले उन्हें अपने यहां के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद भेजेंगे।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भेंट के रूप में ‘क्वीन’ अनानास की खेप भेजने वाले हैं वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को यहां कहा कि वो ‘रिटर्न गिफ्ट’ के तौर पर मेघालय के मसाले, हल्दी और जैविक उत्पाद भेजने वाले हैं।

कोनराड ने यहां एक कार्यक्रम से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी को मेघालय को सद्भावना स्वरूप अपने यहां के श्रेष्ठ हरिभंगा आम भेजने के लिये विशेष शुक्रिया। मैं मेघालय के मसाले, हल्दी और जैविक उत्पाद बदले में भेजूंगा।”

संगमा ने आम को “बहुत अच्छा” करार देते हुए कहा कि वह पड़ोसी देश से मिले 300 किलोग्राम आम में से पांच किलोग्राम अपने घर ले गए जबकि शेष को सहकर्मियों व वरिष्ठ अधिकारियों में वितरित कर दिया गया।

शेख हसीना द्वारा दोनों ही राज्यों के लिये 300-300 किलोग्राम आम की विशेष खेप भेजी गई थी। ‘हरिभंगा’ आम बांग्लादेश के रंगपुर जिले में उगाए जाने वाले आमों की एक प्रसिद्ध किस्म है, जिसकी बाहर के बाजारों में काफी मांग है।

त्रिपुरा से अनानास की खेप को शनिवार को ‘रिटर्न गिफ्ट’ के रूप में भेजी जाएगी। इसका वजन, शेख हसीना द्वारा भेजे गए प्रसिद्ध ‘हरिभंगा’ आमों के पैकेटों के वजन के दोगुने से थोड़ा अधिक होगा। अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त मोहम्मद जुबैद हुसैन ने सोमवार को 300 किलोग्राम आमों की खेप देब को सौंपी थी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बदले में क्वीन’ अनानास के 650 किलोग्राम वजन के लगभग 100 पैकेट बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को सौंपने के लिए ढाका में भारतीय उच्चायोग को भेजे जाएंगे।’’

अधिकारियों ने बताया कि उपहार में दिए जाने वाले अनानास राज्य के फल उगाने के लिए प्रसिद्ध गोमती जिले के अम्पी ब्लॉक से एकत्र किए जा रहे हैं।

त्रिपुरा के सभी आठ जिलों में 8,800 हेक्टेयर बाग में हर साल अनुमानित तौर पर 1.30 लाख मीट्रिक टन अनानास उगाए जाते हैं, जिन्हें विदेशों में भी निर्यात किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीअभिनेत्री यौन उत्पीड़नः अभिनेता दिलीप बरी, मुख्य आरोपी सुनील एनएस उर्फ ‘पल्सर सुनी’ सहित 6 दोषी करार

क्रिकेटइंग्लिश काउंटी मैच में जानबूझकर चकिंग की, शाकिब अल हसन ने कहा-शारीरिक थकान वजह, 70 से अधिक ओवर की गेंदबाजी

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव