रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा देखने पहुंची राहत कार्य, गुजरात के बाढ़ग्रस्त इलाके में लिया जायजा

By आकाश चौरसिया | Published: August 28, 2024 03:56 PM2024-08-28T15:56:11+5:302024-08-28T16:26:38+5:30

गुजरात में बाढ़ के बाद रविंद्र जडेजा की पत्नी रविबा जडेजा अपने विधानसभा क्षेत्र जामनगर उत्तर राहत कार्य देखने पहुंची। इस बीच पिछले 24 घंटे से बाढ़ का कहर जारी है और ऐसे में कई लोग डूब चुके हैं। दूसरी तरफ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ का राहत कार्य जारी है।

Floods wreak havoc Gujarat rescue operations underway Ravindra Jadeja wife Rivaba arrives see relief work | रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा देखने पहुंची राहत कार्य, गुजरात के बाढ़ग्रस्त इलाके में लिया जायजा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsजामनगर उत्तर के इलाके में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रविबा जडेजा जायजा लेने पहुंचीवीडियो में देखा गया कि कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया हैकई घरों में जलभराव के कारण क्रिकेटर की पत्नी जायजा लेने पहुंची

नई दिल्ली:गुजरात के जामनगर में पिछले कई दिनों से बारिश कहर बरपा रही है। बाढ़ के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस दौरान पानी में अजीबोगरीब चीजें बहकर एक जगह से दूसरी जगह जाती दिख रही हैं। पिछले 24 घंटे में 10 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। ऐसे में जामनगर उत्तर के इलाके में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रविबा जडेजा जायजा लेने पहुंची। भारी बारिश के कारण यातायात ठप हो गया है। लगातार बारिश से बाढ़ के भयानक हालात बन गए हैं। इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं।

वीडियो में देखा गया कि कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है। कई घरों में जलभराव हो गया है। बाढ़ का पानी निचली मंजिल के बेड के लेवल तक पहुंच गया है। कई जगहों पर सड़कें भी डूब गई हैं। सड़कों पर खड़ी गाड़ियां आधी डूब गई हैं। जामनगर में एसटी बस स्टैंड भी डूब गया है. वहां खड़ी बसें आधी से ज्यादा डूब गई हैं। शहर में हाईवे पर एक टोल प्लाजा भी डूब गया है। इसकी वजह से एक शहर से दूसरे शहर जाने का रास्ता पूरी तरह से ठप हो गया है। 

वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस चौकी बहता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में लोग पुलिस चौकी के डूबने की बात कह रहे हैं। देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़ी पुलिस चौकी पानी के तेज बहाव के कारण एक जगह से दूसरी जगह बहकर जा रहा है। उस जगह पर इतना पानी है कि एक खड़ी कार लगभग पानी में डूबती हुई नजर आ रही है।

बता दें कि गंभीर परिस्थितियों में फंसे लोगों को बचाने के लिए वायु सेना के हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, वे अपने घरों से बाहर न निकलें। मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में 29 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। वहीं, पाटन, मेहसाणा, गांधीनगर, जामनगर को छोड़कर पूरे गुजरात के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

भारी बारिश के कारण अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस और वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा बस सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। जलभराव के कारण सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

Web Title: Floods wreak havoc Gujarat rescue operations underway Ravindra Jadeja wife Rivaba arrives see relief work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे