अमृतसर-धर्मशाला के बीच उड़ानें जल्द शुरू होंगीः भाजपा सांसद किशन कपूर
By भाषा | Updated: December 21, 2020 18:53 IST2020-12-21T18:53:23+5:302020-12-21T18:53:23+5:30

अमृतसर-धर्मशाला के बीच उड़ानें जल्द शुरू होंगीः भाजपा सांसद किशन कपूर
धर्मशाला, 21 दिसंबर भाजपा सांसद किशन कपूर ने सोमवार को कहा कि धर्मशाला हवाई अड्डा प्राधिकरण इस पर्यटन शहर के लिए और उड़ाने संचालित करने की योजना बना रहा है, जिनमें अमृतसर से नई उड़ानें भी शामिल हैं।
हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक की यहां अध्यक्षता करने के बाद कपूर ने पत्रकारों से कहा कि अमृतसर से सैलानियों को सुविधा देने के लिए नई सेवा की योजना बनाई गई है।
धर्मशाला हवाई अड्डे को आधिकारिक रूप से गग्गल हवाई अड्डा कहा जाता है। यह धर्मशाला से 12 किलोमीटर दूर है।
कांगड़ा से लोकसभा सदस्य कूपर ने कहा कि हवाई अड्डे पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और अपशिष्ट निपटान के लिए उचित कदम उठाने के वास्ते दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।