भागलपुर में जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मौत, प्रशासन दबा रहा है मामले को, बीमारी को बताया मौत का कारण

By एस पी सिन्हा | Published: March 14, 2022 06:14 PM2022-03-14T18:14:30+5:302022-03-14T20:18:36+5:30

बिहार में पिछले पांच दिनों में जहरीली शराब से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार को भागलपुर जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। हालांकि पुलिस औऱ प्रशासन जहरीली शराब से लोगों के मरने की बात को नकार रहा है। 

Five people died due to drinking poisonous liquor in Bhagalpur, the administration is suppressing the matter, told the cause of death to the disease | भागलपुर में जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मौत, प्रशासन दबा रहा है मामले को, बीमारी को बताया मौत का कारण

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsनीतीश सरकार लाख प्रयासों के बावजूद अवैध शराब की बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रही हैपिछले पांच दिनों में जहरीली शराब से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैनीतीश सरकार शराब की बिक्री और निर्माण रोकने के लिए अरबों रुपया पानी की तरह बहा रही है

पटना: बिहार में नीतीश सरकार लाख प्रयासों के बावजूद अवैध शराब की बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रही है। इसी कड़ी में बिक रही जहरीली शराब के कारण के हो रही मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है।

सोमवार को भागलपुर जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। हालांकि पुलिस औऱ प्रशासन जहरीली शराब से लोगों के मरने की बात को नकार रहा है। लेकिन इस संदिग्ध मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार देर रात घटी इस घटना के बाद जिले के डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में सबौर थाना क्षेत्र व बबरगंज थाना क्षेत्र में ताबडतोड़ छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किये जाने की खबर है।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 5 लोगों को हिरासत में भी लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। छापेमारी में पुलिस ने शराब की कई बोतलों को भी बरामद किया। इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों की संदेहास्पद मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि जिन 5 लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों से एसडीएम ने घर पर जाकर बात की है। परिवार के लोगों का कहना है कि बीमार थे, इस वजह से मृत्यु हुई है। परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार की कार्रवाई भी कर दी है।

जबकि अस्पताल में इलाजरत छोटू का बयान लिया गया है। मामले में एसएसपी बाबू राम ने कहा कि 5 लोगों के मरने की ही सूचना है, जांच अभी भी जारी है।

बताया जाता है कि भागलपुर जिले के सबौर थाना के निजी चालक अविनाश समेत बबरगंज थाना क्षेत्र में एक सबौर थाना क्षेत्र में एक व लोदीपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है। इस घटना में दो लोगों की आंख की रोशनी चली गई है।

मालूम हो कि राज्य में पिछले पांच दिनों में जहरीली शराब से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह तब हो रहा है जब सरकार शराब की बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने के लिए अरबों रूपये पानी की तरह बहा रही है।

ऐसे में अब सवाल यह उठने लगा है कि शराब पकड़ने के लिए मंगवाया गया ड्रोन, हेलीकॉप्टर, मोटरबोट और विमान अपना कमाल क्यों नही  दिखा पा रहे हैं?

Web Title: Five people died due to drinking poisonous liquor in Bhagalpur, the administration is suppressing the matter, told the cause of death to the disease

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे